
ICC WTC 2025 Final: लंदन। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय रचते हुए पहली बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। एडन मारक्रम की अद्वितीय 136 रन की पारी के बल पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन पांच विकेट से पराजित कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। WTC 2025 Final
282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में मात्र पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त किया। मारक्रम (Aiden Markram) ने 207 गेंदों का सामना करते हुए 14 दर्शनीय चौकों की सहायता से यह शतकीय पारी खेली और टीम को जीत की मजबूत नींव प्रदान की।
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल दो विकेट पर 213 रन से आगे बढ़ाया और निर्धारित लक्ष्य तक पहुँचने में सफलता प्राप्त की। वर्षों से एक आईसीसी खिताब की प्रतीक्षा कर रही इस टीम के लिए यह जीत गौरवशाली क्षण साबित हुई। यद्यपि मारक्रम 136 रन पर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने ऐसी पारी खेली जिसने विरोधी खेमे तक को उनकी प्रशंसा करने के लिए बाध्य कर दिया। WTC 2025 Final
पहली पारी में मात्र 138 रन पर सिमटने और ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त देने के बाद दक्षिण अफ्रीका की वापसी की आशा बहुत कम थी। किंतु दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 207 रन पर समेट कर दक्षिण अफ्रीका ने मैच में फिर से पकड़ बनाई और फिर एक संगठित बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के साथ विजय प्राप्त की।
मैच के अंतिम क्षणों में डेविड बेडिंघम ने नाबाद 21 रन और काइल वेरेन ने नाबाद 4 रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूर्ण की। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट ने एक नया युग प्रारंभ किया है, जिसमें आत्मविश्वास, धैर्य और पराक्रम की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। WTC 2025 Final