दिल्ली : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 116 मामले दर्ज

Model Code of Conduct

आबकारी कानून के तहत 376 को हिरासत में लिया

(Model Code of Conduct)

  • हथियार कानून के तहत 140 एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा के 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए तैनात विभिन्न एजेंसियों ने अवांछनीय तत्वों पर शिकंजा और कस दिया है। (Model Code of Conduct) अब तक आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन मामले में 116 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जबकि आबकारी कानून में 376 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। आम आदमी पार्टी के खिलाफ एमसीसी उल्लंघन के 9, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विरुद्ध क्रमश: 4 तथा एक मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस पर दो प्रविष्टी भी लिखी गई हैं

एमसीसी के 9 मामलों में आप पार्टी पर 8 प्राथमिकी दिल्ली संपत्ति विरुपण कानून के तहत और एक प्रविष्टी दर्ज की गई है। कांग्रेस पर दो प्राथमिकी दिल्ली संपत्ति विरुपण कानून और भाजपा पर इसी कानून के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  • कांग्रेस पर दो प्रविष्टी भी लिखी गई हैं।
  • दिल्ली चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को कहा गया है।
  • 16 जनवरी तक पुलिस ने 98 लाख 93 हजार 920 रुपए की नकदी जब्त की गई है।
  • एमसीसी के 116 मामलों में 111 प्राथमिकी और पांच में दैनिक प्रविष्टी दर्ज की गई है।

 375 बीयर की बोतलें जब्त की गई हैं

कार्यालय के अनुसार आबकारी कानून के तहत 371 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 376 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हथियार कानून के तहत 140 प्राथमिकी दर्ज हुई है और 156 व्यक्ति पकड़े गए हैं। दिल्ली पुलिस कानून के तहत 40613 और अपराध दंड प्रक्रिया संहित (सीआरपीसी) की विभिन्न धाराओं में 1855 लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 163 गैर लाइसेंसी हथियार और 245 कारतूस, विस्फोटक जब्त किए गए हैं।चुनावों की घोषणा के बाद से पूरी दिल्ली में चार लाख 46 हजार 764 होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर हटाए जा चुके हैं। राजधानी में 15 जनवरी तक देश में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की 47 बोतलें , 318 अद्धे और 28487 पौव्वे जबकि देशी मदिरा की 502 बोतलें, 194 अद्धे और 95654 पौव्वे बरामद किए गए हैं । इसके अलावा 375 बीयर की बोतलें जब्त की गई हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।