दिल्ली: तीन मंजिला इमारत में लगी आग, चार की मौत

Fire in Building

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के पुरानी सीमापुरी क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि उसे सभी मृतकों के शव छत पर मिले हैं। जानकारी के अनुसार आग आज तड़के चार बजे लगी है। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान होरी लाल, रीना, आशु और राधिका के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गौरतलब है कि अभी दो सप्ताह पूर्व उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में पेपर रोल गोदाम में भयंकर आग लग गई थी। आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को तीन घंटे का समय लगा था। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। इससे पहले पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में स्थित एक गेस्ट हाउस में आग लग गई थी।

उजड़ गया परिवार

शास्त्री भवन में चपरासी होरीलाल को मार्च 2022 में रिटायर होना था। उनकी पत्नी रीना एमसीडी में स्वीपर के रूप में काम कर चुकी हैं। बेटा आशू बेरोजगार था जबकि बेटी रोहिणी अभी पास के सरकारी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।