अप्रैल में शुरू होगी दिल्ली से अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस

Bhopal Delhi Vande Bharat Express Fir
Bhopal Delhi Vande Bharat Express Fire: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आग

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के अजमेर ( Ajmer Vande Bharat Express) से नयी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक नया रैक आज जयपुर पहुंच गया है और कुछ दिन अजमेर से नयी दिल्ली के बीच ट्रायल रन किया जाएगा।

क्या है मामला | Ajmer Vande Bharat Express

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी छह दिन चलेगी। यह गाड़ी अजमेर से नई दिल्ली की 442.55 किलोमीटर की दूरी छह घंटे पांच मिनट में तय करेगी और इसकी औसत गति 72.74 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी। अभी इस ट्रेन का नंबर एवं किराए की दरें तय नहीं हुई हैं।

समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन अजमेर से प्रात: 6.10 बजे रवाना हो कर 7.55 बजे जयपुर और 12.15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम भी रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से शाम को 6.10 बजे रवाना होगी और रात 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार फिलहाल गाड़ी का नियमित अनुरक्षण कार्य अजमेर के मदार जंक्शन पर किया जाएगा और साप्ताहिक अनुरक्षण जयपुर में किया जाएगा। बाद में मदार जंक्शन पर स्थायी अनुरक्षण सुविधा स्थापित की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।