कोविड टीके की 22 देशों से आयी है मांग : डॉं हर्षवर्द्धन

Harshvardhan

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने लोकसभा में कहा है कि देश में कोरोना के खिलाफ लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है और अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए अन्य देशों को भी भारत में बने कोविड-19 टीकों की आपूर्ति की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉं हर्षवर्द्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि अफगानिस्तान, मंगोलिया, म्यांमार, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, यूएई सहित 22 देशों से कोविड के खिलाफ भारत में तैयार टीकों की मांग आयी है और उसे पूरा करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में सात और टीके तैयार हो रहे हैं जिनमें तीन अंतिम चरण में तथा दो दूसरे चरण में हैं।

Corona-Vaccine

यह पूछने पर कि क्या टीका सभी को लगाया जा रहा है तो उनका कहना था कि देश में तेजी से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और जब कोरोना योद्धाओं के टीकाकरण का काम पूरा हो जाएगा तो 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टीका कब और किसे लगाना है और इसकी नीति क्या होगी यह फैसला विशेषज्ञों का राष्ट्रीय समूह तय करता है। इस समूह का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में कर दिया था और यही समूह तय करता है कि कब, किसे और कितने लोगों का टीकाकरण होना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।