शव को रोड पर रख किया हंगामा

Demand, Arrested, Murder Accused, Raised, Strike, Police

हत्या मामला: पुलिस की ढ़ीली कार्रवाई से परिजनों में रोष

  • थाना धनौला पुलिस के विरुद्ध की नारेबाजी

बरनाला। गांव बडबर में बुधवार को दिन के समय देवर द्वारा अपनी सगी भाभी की हत्या के मामले को लेकर गुरुवार को बाद दोपहर मृतक परिवार वालों ने थाना धनौला की पुलिस के खिलाफ शव सड़क पर रखकर नारेबाजी की।

इस बारे में मृतक राजेंद्र कौर की माता बलकार कौर, भाई सुखविन्दर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव दीनेके (फिरोजपुर) ने बताया कि थाना धनौला की पुलिस द्वारा उनके साथ बेइंसाफी करते हुए अपने कानून के अनुसार एक कातिल को केस में से बाहर निकाल दिया गया, जबकि वह पुलिस के पास बयान दर्ज करवाया है कि बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह व एक अन्य साथी ने कतल किया ेहै।

परंतु पुलिस ने कहानी और ही बना दी, जिससे कातिल बलदेव सिंह साफ बाहर जाता है। इस मौके उपस्थित गुरदेव सिंह, बलविन्दर सिंह, यादविन्दर सिंह, निसान सिंह, बख्शीश सिंह, मोहन सिंह, गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह, जसपाल सिंह, कुलवंत सिंह, मौसी कश्मीर कौर, निर्मलजीत कौर, चरनजीत कौर, सतविन्दर कौर आदि ने बताया कि जब तक बलदेव सिंह का नाम कातिलों में नहीं डालते तब तक रोष धरना जारी रहेगा।

थाना धनौला के सब इंस्पेक्टर सुखजिन्दर सिंह, थानेदार सतनाम सिंह व हवलदार यादविन्दर सिंह ने मृतक परिवार व गांव की पंचायत के साथ बातचीत करके विश्वास दिलाया कि उन्होंने पहले भी ेआपके मुताबिक केस दर्ज किया था,अब भी आपके अनुसार ही केस दर्ज करके बनती कार्रवाई की जाएगी व कातिलों को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए प्रदर्शनकारियों ने अपना रोष धरना अढ़ाई घंटे जारी रखकर उठा लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।