डेनमार्क के राजदूत ने दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन नीति को सराहा

Delhi Electric Vehicle

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। डेनमार्क के राजदूत फ्रेड्डी स्वेन ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिकल वाहन नीति की सराहना की। मुलाकात के दौरान स्वेन और केजरीवाल ने वायु प्रदूषण, ग्राउंड वाटर रिचार्ज और विश्व स्तरीय सड़क बुनियादी ढांचा पर विस्तार से चर्चा की। केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली की सड़कें विश्वस्तरीय हों। हम दिल्ली में यूरोप की तर्ज पर 500 किलो मीटर लंबी सड़क के री-डिजाइन पर कर रहे काम हैं।

हम सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य में डेनमार्क के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। वहीं श्री स्वेन ने केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डेनमार्क ने भूजल रिचार्ज पर काफी काम किया है और हमारे पास अच्छी टेक्नोलॉजी है। वहीं केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के नागरिकों को शुद्ध हवा मिले, इस पर हमारी सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।

इलेक्ट्रिक वाहन को दिल्ली में दे रहे बढ़ावा: केजरीवाल 

हम वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई पहलों पर काम कर रहे हैं। हमारी विभिन्न पहलों का परिणाम भी दिख रहा है। दिल्ली में वायु प्रदूषण में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि हम वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने पर इलेक्ट्रिक वाहन को दिल्ली में बढ़ावा दे रहे हैं। इसके लिए हमने ईवी नीति भी लागू की है, जिसके तहत दिल्ली के नागरिकों को ईवी के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने पर काम कर रही है। हम यूरोपीय देशों की तर्ज पर दिल्ली की 500 किलोमीटर लंबी सड़कों के सौंदर्यीकरण पर काम कर रहे हैं। हमने पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली की कुछ सड़कों को चुना है, जिस पर काम चल रहा है। इसमें कुछ सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है। सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर पर हम डेनमार्क के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। अगर डेनमार्क ने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर कुछ अच्छा किया होगा, तो उसे भी हम अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।