DEPTH मुहिम को मिल रही जबरदस्त कामयाबी

DEPTH Campaign

Saint Dr. MSG की नशों के खिलाफ शुरू की गई DEPTH मुहिम का दिख रहा असर

लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान)। नशा एक सामाजिक बुराई है। यह स्वच्छ समाज के लिए कलंक के समान है। नशा करने वाला व्यक्ति स्वयं का परिवार का वादा में समाज का नुकसान करता है। देश के विभिन्न राज्यों पंजाब में नशे की लत विषबेल की तरह फैल गई है। समाज में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले एवं समाज में इसको बढ़ाबा देने वाले लोगो का हमें सामाजिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए। हमारे लिए बीड़ी गुटखा चिलम तंबाकू ये सब है तन मन धन के डाकू हैं। जो हमें पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं। वहीं हमारी इसी नौजवान व युवा पीढ़ी को नशों से बचाने के लिए इन दिनों (DEPTH CAMPAIGN) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां रूहानी यात्रा के दौरान आनलाइन सत्संग के माध्यम से नशों के खिलाफ आवाज बुलंद किया।

-:DEPTH:-
Drug
Eradication

Pan-India
Through
Health and Meditation

Ram Rahim

पूज्य गुरु जी समाज के गणमान्यजन लोगों व सरकार से नशों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का आह्वान लगातार कर रहे हैं। इसका असर समाज में दिखने भी लगा है। रोजाना लाखों लोग नशा व बुराइयां छोड़कर इंसानियत के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं। इसी क्रम में लक्ष्मणगढ़, राजस्थान निवासी पप्पू चौहान ने DEPTH मुहिम के तहत नशा छोड़ा और कहा कि मैं आज नशा त्याग रहा हूं और नारा लगाता हूं ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी बरनावा आश्रम में 40 दिन की रूहानी यात्रा पर आए थे और इस दौरान सत्संग कर हर रोज लाखों लोगों का नशा छूड़वाकर राम-नाम से जोड़ा।

नशा आदमी के फेफड़ों को खत्म कर रहा है: WHO

Indian Cough Syrup

डब्लूएचओ के अनुसार, सिगरेट पीने की वजह से हर वर्ष 8 करोड़ टन कार्बन डाई आॅक्साइड पर्यावरण में मिल रही है, जिससे वायुमंडल जहरीला होता जा रहा है। इससे पता चलता है कि स्मोकिंग न केवल इन्सानों के फेफड़ों को खत्म कर रही है बल्कि पर्यावरण को भी तबाह कर रही है। ऐसे में अगर आप भी बीड़ी-सिगरेट, तम्बाकू की लत में फंसे हुए है तो जल्द ये छोड़ दे।

तम्बाकू एक धीमा जहर

Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, World No Tobacco Day, Awareness

तम्बाकू एक प्रकार के निकोटियाना प्रजाति के पेड़ के पत्तों को सुखा कर नशा करने की वस्तु बनाई जाती है। दरअसल तम्बाकू एक मीठा जहर है, तंबाकू निकोटिया टैबेकम पौधे से प्राप्त किया जाता है। यह एक धीमा जहर की तरह धीरे -धीरे आदमी की जान ले लेता है। सरकार को भी शायद यह पता नहीं कि तम्बाकू से वह जितना राजस्व प्राप्त करती है, उससे ज्यादा तम्बाकू से उत्पन्न रोगों के इलाज पर खर्च किया जाता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तम्बाकू के सेवन से जीवन शक्ति का ह्रास भी होता है। व्यक्ति को पता चल भी जाता है कि तम्बाकू का सेवन करना हानिकारक है किंतु बाद में लाख छुड़ाने पर भी यह लत नहीं छूटता है और धीरे-धीरे तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति का जीवन शक्ति भी कम होता जाता है और वह अपने आपको एक तरह से विनाश के हवाले कर देता है। तंबाकू खाने से मुंह के कैंसर की बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

तम्बाकू के दुष्प्रभाव

World-No-Tobacco-Dayतम्बाकू को जब गुल, गुड़ाकु,पान मसाला या खैनी, के रूप में प्रयोग करते है तो इसके कारण मुंह मे अनेक रोग उत्पन्न हो सकते है। सफेद दाग, मुँह का नहीं खुल पाना, तथा कैंसर रोग भी हो सकता है। बीड़ी-सिगरेट के पीने से शरीर में व्यापक प्रभाव पड़ता है। इसके कारण हृदय के धमनियों में रक्त प्रवाह कम हो सकता है। हृदय रोग जैसे मायोकोर्डियल इनफेक्शन तथा अनजाइना हो सकता है। रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) बढ़ सकता है। साँस की बीमारी जैसे ब्रोंकाइटीस, दमा, तथा फेफड़ो का कैंसर हो सकता है। इसके अतिरिक्त इसका प्रभाव शरीर के स्नायुतंत्र में पड़ता है। इसकी और बहुत सी हानियाँ हैं।

online Gurukul dr.msg

संसार में नशों की बाढ़ आई हुई है। हमारे देश की बात कर लिजिए, बहुत जगहों पर, बहुत तरहों के नशे बर्बाद कर रहे है। नशे से देश की जवानी, देश का बचपन बर्बाद होता जा रहा है और यह नशा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बहुत सारी जिंदगियां नशा बर्बाद कर चुका है और खत्म कर चुका है तथा बहुत जिंदगियों को खत्म करने की कगार की तरफ लेकर जा रहा है। पहले एक हल्के पीले और लाल रंग की बेल हुआ करती थी, जिसके शायद अलग-अलग नाम हो, जिसे अंबर बेल भी कहते थे। यह बेल जिस पेड़ पर गिर जाती थी, उसको बर्बाद कर देती थी। आज उसी तरह नशा हमारे समाज के ऊपर गिरा हुआ है, गिरफ्त में ले रखा है नशे ने और इससे हमारा समाज खोखला होता जा रहा है।

-पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां।


पूज्य गुरु जी की ये मुहिम नशा बेचने वाले लोगों को सही

  • राह दिखाने का काम करेगी: डॉ. शिवकुमार

डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु हर मुहिम को बड़े उत्साह से चलाते हैं। पूज्य गुरु जी के आह्वान पर बहुत से लोग अपनी दुकान से बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, जर्दा व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री बंद की है, वह बहुत बड़ी बात है और लोग भी नशा छोड़ रहे है। पूज्य गुरु जी की ये DEPTH मुहिम नशा बेचने वाले लोगों को सही राह दिखाने का काम करेगी। लोगों इसी प्रकार जागरूक होने की जरूरत है। ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को नशों की गिरफत से बचा सकें और एक ऐसा सामाज का निर्माण कर सकें जो स्वस्थ हो सेहतमंद हो।

-डॉ. शिवकुमार, लुधियाना


हर मोबाइल पर बजने लगा- जागो दुनिया दे लोको…गीत

पूज्य गुरूजी ने इस बार नशे पर जमकर प्रहार किया। बातों में, प्रवचनों में और गीत में वे नशे को जड़ से उखाड़ने का संदेश देते रहे। नशे पर ही बनाया गया गीत-जागो दुनिया दे लोको के पांच दिन में व्यूअर का आंकड़ा 60 लाख के पार हो गया। मात्र 9 दिन में ही व्यूअर 10 मिलियन यानी एक करोड़ को पार कर गए। नशे व बुराइयों पर प्रहार करता यह गीत हर किसी के मोबाइल की ट्यून बन गया।

जहन्नुम बने घरों को जन्नत बनाने का संदेश देते इस गीत को सुनकर नौजवानों ने नशीला पदार्थों से तौबा की। इस गीत में पंचायत प्रतिनिधि सरपंचों से आह्वान किया कि ठीकरी पहरा लगा दो। यूपी और टोहाना की सामाजिक संस्थाओं ने गुरूजी को नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों के खात्मे के लिए चलाई गई मुहिम पर सम्मान भी दिया।


सराहनीय। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरुजी ने शुरू की ‘डेप्थ मुहिम’

धमतान साहिब। (सच कहूँ/कुलदीप नैन) डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर पल, हर सेकिंड, हर कर्म सिर्फ और सिर्फ मानवता व इंसानियत को समर्पित होता है। पूज्य गुरुजी ने 40 दिन बरनावा आश्रम में रहकर आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से अनेक सत्संग किए। इस दौरान पूज्य गुरुजी ने 143वें कार्य के रुप में ‘डेप्थ मुहिम’ की भी शुरुआत की। डेप्थ का सरल शब्दों में अर्थ है समाज से नशे रुपी दैत्य को बाहर निकालना। पूज्य गुरु जी ने कहा कि नशा पूरे देश की समस्या है।

यह भी पढ़ें:– दीये जलाने से भागा घर का क्लेश

जिससे पूरा देश बर्बाद हो रहा है। अगर पूरा समाज मिलकर चलेगा तो जल्द ही समाज से इस गंदगी को खत्म किया जा सकता है। इसलिए सभी नशे रुपी दानव को भगाने का संकल्प लें। पूज्य गुरुजी की इस मुहिम का समाज के लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया और अपने विचार भी इस प्रकार रखे :

पूज्य गुरु जी ने समाज से नशा खत्म करने का जो बीड़ा उठा रखा है वो अति सराहनीय कार्य है। आज की युवा पीढ़ी नशे में लिप्त होकर नशे की दलदल में फंसती जा रही है। अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो युवा पीढ़ी खत्म हो जाएगी। पूज्य गुरुजी ही है जो समाज से नशे रुपी दैत्य को भगा सकते है।
जिंदल, धमतान साहिब।

पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई गई ‘डेप्थ मुहिम‘ की मैं बहुत प्रशंसा करती हूं। जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे तभी समाज से नशा खत्म किया जा सकता है। पूज्य गुरुजी हमें समय समय पर नशे व अन्य बुराईयों से बचाने के लिए जागरुक करते रहते है। सामाजिक बुराईया व नशे छुड़ाकर रामनाम से जोड़ने के लिए मैं पूज्य गुरुजी का तहदिल से आभार व्यक्त करती हूं। गांव से नशा खत्म करने के लिए हम हर सँभव प्रयास करेंगे।                                                                                         सुनीता, पंच खरड़वाल।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।