युवाओं को नशे के चंगुल से बचाएगा ‘DEPTH’

पूज्य गुरू जी ने की ध्यान, योग व स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने नशे रूपी दैत्य से देश को बचाने के लिए ध्यान, योग व स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान (DEPTH)की शुरूआत की। DEPTH अभियान के तहत डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत गाँव, शहरों में नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को इससे बाहर निकालकर उनके जीवन को सुधारेगी। साथ ही ऐसे युवाओं का उपचार भी किया जाएगा।

इसके तहत युवाओं को राम-नाम, प्रभु की भक्ति से जोड़ा जाएगा, ताकि ‘ध्यान’ से उनका आत्मबल मजबूत हो और वे नशों के जंजाल से निकल सकें। साथ ही योगाभ्यास के माध्यम से उनको स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गौरतलब है कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से पंच, सरपंचों, पार्षद, चेयरमैन, विधायकों सहित गणमान्यजनों से आह्वान कर रहे हैं कि वे नशे रूपी दैत्य से देश के युवाओं को बचाने के लिए आगे आएं, ताकि युवा पीढ़ी इनसे बाहर निकलकर खुशहाल जीवन जी सके।

DEPTH:Drug Eradication
Pan-India
Through Health and Meditation

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।