डेरा श्रद्धालु ने मानवता भलाई के कार्य कर मनाया अपना जन्म दिन

Work for Humanity sachkahoon

लगाए पौधे और पक्षियों के लिए किया पानी का प्रबंध

भीखी(सच कहूँ/डी.पी. जिन्दल)। स्थानीय गुरू नानक बस्ती के निवासी डेरा सच्चा सौदा के एक श्रद्धालु की ओर से अपना 28वां जन्म दिन मानवता भलाई के कार्य (Work for Humanity) कर मनाया गया। अमर इन्सां (नूर) ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणाओं पर चलते चाहे वह हमेशा ही लोग भलाई के काम करते रहते हैं परन्तु उनको किसी विशेष दिन पर समाज हित में काम कर अथाह खुशी महसूस होती है।

इसलिए उसने आज अपने 28वें जन्म दिन मौके पार्क और अन्य स्थानों पर अलग-अलग तरह के 28 पौधे लगाए हैं। इसके अलावा गर्मियों में पक्षियों के पीने वाले पानी का प्रबंध करते मिट्टी के 50 सकोरे भी बांटे हैं, जिनको दोस्तों की तरफ से अलग-अलग उचित स्थानों पर रखा जाएगा और सकोरों में प्रतिदिन पानी भी डाला करेंगे।

इस मौके जगदेव सिंह इन्सां, गुरजिन्दर सिंह इन्सां, हरजिन्दर सिंह इन्सां, जागर सिंह इन्सां, गुरजीत सिंह इन्सां, पवन कुमार इन्सां, कुलविन्दर सिंह इन्सां, मनीष इन्सां, वेद प्रकाश, तायल और सुमन के अलावा अमर नूर के परिवारिक सदस्य और दोस्त उपस्थित (Work for Humanity) थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।