साध-संगत ने व्रत रखकर बचा राशन जरूरतमंद परिवारों को दिया

Welfare Work

नामचर्चा के दौरान कविराजों ने गाया रामनाम

  • साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का किया संकल्प

उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी अनामी सुख आश्रम, कोटड़ा, जिला उदयपुर (राजस्थान) में नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत ब्लॉक भंगीदास ने पावन नारा बोलकर की। नामचर्चा में जहां कविराजों के पवित्र ग्रंथ से भजनों के माध्यम से रामनाम का गुणगान किया वहीं नामचर्चा में पहुंची बड़ी संख्या में साध-संगत ने हाथ उठाकर 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का प्रण किया। इस दौरान समूह साध-संगत व ब्लॉक के जिम्मेवारों द्वारा सृष्टि की भलाई के लिए व्रत रखकर बचा हुआ एक दिन का राशन जरूरतमंद परिवारों में बांटा गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।