साध-संगत ने फूड बैंक से 27 जरूरतमंद परिवारों का दिया राशन

Food Distribution

रतिया (तरसेम सैनी, शामवीर)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म माह व पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन की खुशी को मनाते हुए, ब्लॉक हडोली की साध-संगत द्वारा गुरलाभ सिंह इन्सां के निवास स्थान पर नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत मा. सतपाल इन्सां ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर की। उपरान्त कविराजों ने भजनों के माध्यम से रामनाम का गुणगान किया।

इस दौरान “फूड बैंक” से 27 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें भी वितरित की गई। ब्लॉक के 15 मेंबर महिंद्र इन्सां ने संबोधित करते हुए कहा के डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए 138 मानवता भलाई के कार्यों मे हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ. जयपाल इन्सां, मा. वंजुल इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य हरपाल इन्सां, लाला इन्सां, दलवीर इन्सां, डॉ सुरेश इन्सां, रूपा इन्सां, बहनों में आशा इन्सां, लाभो इन्सां, नवदीप इन्सां, परमजीत इन्सां, भगवानी इन्सां सहित अन्य साध-संगत मौजूद रहीं।

सप्ताह में एक दिन उपवास रखकर एकत्रित किया जाता है राशन

बता दें कि पूज्य गुरु जी द्वारा जरूरतमंदों तक राशन पहुंचने के लिए ब्लॉक स्तर पर फूड बैंक स्थापित किये गए हैं। जिसके साध-संगत द्वारा सप्ताह में एक दिन उपवास रखकर फूड बैंकों में राशन एकत्रित किया जाता है। जिसके बाद जरूरतमंद परिवारों को पहचान कर नामचर्चा के दौरान एक माह का राशन उन्हें उपलब्ध करवाया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।