मेरठ की साध-संगत ने अस्पतालों में जाकर बांटे फल

मेरठ (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सौजन्य से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालु डेरा सच्चा सौदा आश्रम की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन याद में दिसंबर माह में हर रोज मानवता भलाई के कार्यों में लगे हुए हैं।

इसी क्रम में मानवता भलाई के कार्यों को गति प्रदान करते हुए शुभकामना कार्य के तहत आज ब्लॉक मेरठ दक्षिण, फाजलपुर मेरठ कैंट, मेरठ सिटी एवं गंगानगर की साध-संगत के सहयोग से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सदस्यों द्वारा प्यारे लाल शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती 450 जरूरतमंद निर्धन बीमार भाई बहनों को चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक प्रभारी डॉ कौशलेंद्र, डॉ प्रदीप डॉक्टर अखिलेश डॉ. राकेश गुप्ता की देखरेख में पपीता, अनार, चीकू ,सेव आदि की फ्रूट किट वितरित की गई।

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बांटे फल

उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर सतीश पठान पुरिया इन्सां द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज शुभकामना कार्य के तहत प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों में भर्ती जरूरतमंद निर्धन भाई बहनों को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सदस्यों द्वारा लाखों फ्रूट किट वितरित किए।

इस कार्य की चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा एवं मरीजों द्वारा पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करते हुए सेवादारो के इस कार्य की सराहना करते हुए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर मेरठ जनपद के ब्लॉक मेरठ दक्षिण, मेरठ सिटी, फाजलपुर मेरठ कैंट, एवं गंगानगर के सेवादार रकम सिंह, राकेश, धर्मपाल, राजेंद्र ,चमन, डॉक्टर अमरपाल ,सुरेंद्र शर्मा, प्रमोद, पलक धारी, संजय, बंटी, सुरेश कुमार, एवं बहन सुदेश, बलजिंदर, रेखा, बबली, गीता, अनीता, रोशनी, विमलेश अमिता आशा आदि सहित सैकड़ों सेवादार भाई बहन मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।