गांव झांडों के सरपंच व आप नेता ने की साध-संगत के कार्य की प्रशंसा | Sangrur News
चीमा मंडी (सच कहूँ/हरपाल सिंह)। Cheema Mandi News: गांव झाड़ों की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी और साध-संगत द्वारा परम पिता शाह सतनाम जी महाराज जी के अवतार माह की खुशी में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित कर मनाया गया।जानकारी देते हुए मास्टर हरमन इन्सां, 15 मैंबर नेने ने बताया कि गांव झाड़ों की प्रेमी समिति द्वारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि अवतार माह की शुरूआत मानवता की भलाई के कार्यों से की जाएगी। Sangrur News
पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में प्रेमी समिति और साध-संगत ने कड़के की ठंड में प्रवासी भठ्ठा-मजदूरों का हालचाल जाना और 1 जनवरी 2025 को नए साल तथा परम पिता शाह सतनाम जी महाराज जी के पवित्र अवतार माह की खुशी में इन जरूरतमंद भठ्ठा मजदूरों को गर्म कपड़े वितरित किए गए, ताकि इस भीषण ठंड में छोटे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
साध-संगत के इस पुण्य कार्य की सराहना सरपंच राजिंदर कुमार राजू द्वारा की गई। आम आदमी पार्टी के हलका सुनाम के इंचार्ज जगसीर सिंह झाड़ों ने भी इस नेक कार्य के लिए साध-संगत को बधाई दी। Sangrur News
इस अवसर पर सीनियर प्रेमी समिति के सदस्य ओम प्रकाश इन्सां, राम सिंह इन्सां, मख्खन सिंह इन्सां, मिठू सिंह इन्सां, गुरप्यार सिंह इन्सां, हरबंस इन्सां, हरदीप इन्सां (आईटी विंग जिम्मेदार झाड़ों), बिंदर कौर इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, करमजीत कौर इन्सां, सुंदर कौर इन्सां, हरजीवन कौर इन्सां, गुरमीत कौर इन्सां, रानी कौर इन्सां, निक्की कौर इन्सां, मनजीत कौर इन्सां, और बलजिंदर कौर इन्सां उपस्थित थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Kisan News: किसानों को मोदी सरकार ने दी राहत, डीएपी के मूल्य पर आया अपडेट