डेरा अनुयायियों ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Blood Donation
डेरा श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर मरीज के उपचार में मदद की।

धनोरी। (सच कहूँ/कुलदीप नैन) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंंदों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। इसी क्रम में चुड़ामणि मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल, हिसार (Hisar) में उपचाराधीन कृष्ण सुपुत्र बाबूराम के उपचार में मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक धनोरी के अनुयायियों ने पांच यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में ब्लॉक प्रेमी सेवक मेवा इन्सां, बहादुर इन्सां, ठाकर इन्सां, सतगुरु इन्सां व मक्खन इन्सां शामिल थे।

यह भी पढ़ें:– भाषा विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के अवसर

जानकारी के अनुसार गाँव रेवर निवासी कृष्ण को लीवर की समस्या के चलते चूड़ामणि हॉस्पिटल, हिसार में दाखिल करवाया गया था। इसके लिए डॉक्टरों ने पांच यूनिट रक्त (Blood) की आवश्यकता बताई। इस पर मरीज के परिजनों ने धनोरी ब्लॉक कमेटी से संपर्क किया। सूचना मिलते ही पांच डेरा श्रद्धालुओं ने हरियाणा ब्लड बैंक हिसार में रक्तदान कर मरीज के उपचार में मदद की। मरीज के परिजनों ने इस मदद के लिए सभी डेरा प्रेमियों का तहेदिल से धन्यवाद किया।

इंसान के काम आना ही सच्ची इंसानियत | (Blood Donation)

रक्तदाताओं ने बताया कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा है कि मुश्किल में फंसे लोगों की हर संभव मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है। रक्तदान के क्षेत्र में तीन विश्व रिकॉर्ड भी डेरा अनुयायियों के नाम दर्ज हैं। डेरा श्रद्धालुओं ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से ही वे मानवता भलाई के 157 कार्य कर रहे हैं, जिनमें से रक्तदान एक है।