जाखल की साध-संगत ने ऐसा क्या किया जिसकी हो रही हर जगह चर्चा

साध-संगत ने करवाया जरूरतमंद लड़की का इलाज

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने करोड़ों अनुयायियों में मानवता भलाई की ऐसी शिक्षा भरी हैं कि जब भी कोई जरूरतमंद उन्हें मिलता है तो वे तुरंत उसकी मदद के लिए चले आते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण जाखल में उस समय देखने को मिला जब डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद लड़की का टोहाना स्थित हस्पताल में पथरी का आॅप्रेशन करवाया। धन्य हैं पूज्य गुरु जी जिनकी पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा साध-संगत दिन रात 142 मानवता भलाई कार्यों में लगी रहती है। जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास राजेंद्र कुमार उर्फ बारु इन्सां व शहरी भंगीदास बजरंग दास इन्सां ने बताया कि उन्हें बोवी बिंदल इन्सां से जानकारी मिली थी कि जाखल मंडी के वार्ड नंबर 5 से विधवा नथिया देवी मेहनत मजदूरी कर बुढ़ापा पेंशन के सहारे अपनी गुजार बसर कर रही हैं उनके पति पहले बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गए थे।

यह भी पढ़ें:- 41 जनों ने किया रक्तदान, रक्तदाता सम्मानित

उनकी दो बेटी शादीशुदा है जबकि उनकी छोटी 22 वर्षीय बेटी प्रियंका पीते में पथरी की बीमाार से जूझ रही थी। बूड्डी मां अपनी बेटी प्रियंका के इलाज पर काफी पैसा खर्च कर चुकी थी थे। डॉक्टरों ने उन्हें आॅप्रेशन की सलाह दे रखी थी लेकिन गरीबी के कारण वह लड़की का आॅप्रेशन करवाने में असमर्थ थी। शहरी भंगीदास बजरंग इन्सां ने बताया कि जैसे ही साध-संगत को इस जरूरतमंद परिवार के बारे में पता चला तो उन्होंने बिना देरी किए साध-संगत के आपसी सहयोग से टोहाना के एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका सफल आॅप्रेशन करवाया। जिस पर साध-संगत का लगभग 30 हजार रुपए का खर्च आया है।

उन्होंने बताया कि साध-संगत इसको पिछले लंबे समय से 1 महीने तक चलने वाला राशन भी दे रही है। नथिया देवी ने अपनी बेटी प्रियंका के सफल आॅप्रेशन करवाने को लेकर साथ संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि धन्य हैं, सच्चे सौदे के प्रेमी जो अपने गुरु जी की पावन प्रेरणा से जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहते हैं डेरा सच्चा सौदा अनुयायी किसी फरिश्ता से कम नहीं है। जिÞला 25 मेम्बर अरतिस कुमार इन्सां, जिला सुजान बहन राधा इन्सां, सेवादार, संजय नागपाल, सतनारायण इन्सां, बॉबी बिंदल, इत्यादि ने साध-संगत के सहयोग से आॅप्रेशन करवाने में सेवा निभाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।