अथाह श्रद्धा से मनाया जम्मू-कश्मीर की साध-संगत ने पावन अवतार दिवस

जम्मू। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 55वां पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की साध-संगत ने पौधारोपण किया। पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस पर जम्मू-कश्मीर में नामचर्चा का आयोजन हुआ। जम्मू के डेरा श्रद्धालुओं ने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस पर साध-संगत ने अपने अपने ढंग से मनाया गया। किसी ने केक काटा, किसी ने मानवता भलाई कार्य किए इत्यादि।

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 55वां पावन अवतार दिवस पर सोमवार को शाह सतनाम जी धाम में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में अनुपम श्रद्धा, अद्वितीय विश्वास और अद्भुत जोश व जज्बा देखने को मिला। एक ओर जहां लहराते तिरंगे ध्वज राष्ट्रभक्ति का संदेश दे रहे थे। वहीं गुरू वचनों पर चलते हुए 155 परिवारों को राशन, अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 जरूरतमंद बुजुर्गों को राशन व खाद्य सामग्री, केयर फॉर इनोसेंट मुहिम के तहत 15 गरीब बच्चों का उपचार करवाया और पौष्टिक आहार (फल-फ्रुट किटें) दी गई।

इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हजारों लोगों की नि:शुल्क जांच और फ्री में दवाई दी गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।