London: पावन एमएसजी अवतार माह में डेरा प्रेमियों ने लंदन को दी हरियाली की सौगात, लगाए 1160 पौधे

London
London: पावन एमएसजी अवतार माह में डेरा प्रेमियों ने लंदन को दी हरियाली की सौगात, लगाए 1160 पौधे

लन्दन (सच कहूँ न्यूज)। Tree Plantation: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी देश-विदेशों में साध-संगत विभिन्न मानवता भलाई के कार्य कर मना रही है। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड के ब्लॉक लन्दन की साध-संगत द्वारा पावन अवतार माह की खुशी में लंदन को हरियाली की सौगात देते हुए 1160 पौधे रोपित किए। जानकारी देते हुए सेवादारों ने बताया कि पवित्र एमएसजी भंडारे की खुशी में साध-संगत द्वारा बड़े ही उत्साह से पौधारोपण किया गया। London

साध-संगत द्वारा रैवनोर पार्क, ग्रीनफोर्ड, लन्दन में 1160 पौधे लगाए गए, जहां शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के 75 सेवादारों के साथ मूल नागरिकों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान बर्मिंघम से सेवादार विशेष तौर पर पहुंचे और पौधारोपण अभियान में योगदान दिया। साध संगत ने बड़े ही व्यवस्थित तरीके से गड्ढे खोदकर तथा उनमें खाद डालकर पौधे रोपित किए। एक साथ बड़ी संख्या में सेवादारों को पौधेरोपित करते देखकर वहां से गुजर रहे स्थानीय नागरिक इस प्लांटेशन ड्राइव के बारे में जानने को उत्सुक दिखाई दिये। उन्होंने सेवादारों की इस मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया। London

इस मौके सेवादारों ने मूल नागरिकों को डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर लंदन कौंसिल अधिकारियों ने डेरा सच्चा सौदा के वॉलंटियरों का बड़ी संख्या में पौधे लगाने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:– Petrol and Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी, पेट्रोल और डीजल के दाम हो गए अपडेट