इतने हजार पौधे लगाकर पंजाब की साध-संगत ने धरा को बचाने का किया ये सराहनीय कार्य

Punjab News
Punjab News: पटियाला व बठिंडा की साध-संगत पौधारोपण करती।

45,000 से अधिक पौधे लगाकर पटियाला ने दिया हरियाली का संदेश

  • जिले के 30 ब्लॉकों की साध-संगत ने सार्वजनिक स्थानों और अपने घरों में लगाए पौधे | Punjab News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। Tree Plantation: पर्यावरण की शुद्धता के लिए पटियाला की साध-संगत ने जिला भर में 45 हजार से अधिक पौधे लगाकर हरियाली का संदेश किया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साध-संगत द्वारा कुछ ही घंटों में सार्वजनिक स्थानों और अपने घरों में पौधे लगाए गए। Punjab News

जानकारी के मुताबिक, पटियाला जिले के 30 ब्लॉकों द्वारा 45 हजार से अधिक पौधे लगाए गए। ब्लॉक पटियाला की साध संगत द्वारा 3000 से अधिक पौधे लगाए गए, जबकि अन्य ब्लॉकों की साध-संगत ने भी पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने ब्लॉकों में पौधे लगाए। जिले के 85 मैंबरों ने बताया कि जिले में अधिकांश तुलसी, सुहाजना, अमरूद, जामुन, नीम आदि के अलावा सजावटी व फलदार पौधे भी घरों में लगाए गए। उन्होंने कहा कि ये पौधे साध-संगत द्वारा अपने-अपने ब्लॉकों, अपने-अपने गांवों आदि के सार्वजनिक स्थानों और गांवों-शहरों के गणमान्यजनों की उपस्थिति में लगाए गए। Punjab News

पौधारोपण करती संगरुर की साध-संगत।

हरदासपुर ब्लॉक में 1020, धबलान में 1200, मडौढ़ ब्लॉक में 1070, बठोई डकाला से 1500, नवां गाओ ब्लॉक में 1000 पौधे लगाकर पर्यावरण की शुद्धता का संदेश दिया। ब्लॉक मवी कलां में 1000, देवीगढ़ ब्लॉक में 1000, भुनरहेड़ी ब्लॉक से 1400, बहादुरगढ़ ब्लॉक में 1100, वजीदपुर में 1300, अजरौर ब्लॉक में 1250, घागा ब्लॉक में 2000, बादशाहपुर ब्लॉक में 1500, पातड़ा में 3577, शुतराना ब्लॉक में 2700, बम्मणा ब्लॉक में 1600, समाना ब्लॉक में 1000, ब्लॉक बलबेड़ा में 1200, कछवी में 1400, सनौर में 2500, राजपुरा में 1500, मदनपुर में 1300, ब्लॉक घनौर में 1000, ब्लॉक लोचमा में 1300, ब्लॉक साधोहेड़ी में 1150, ब्लॉक भादसों में 1200, नाभा में 1500, मल्लेवाल में 1100 और ब्लॉक लालौछी में 1600 पौधे लगाए गए। Punjab News

85 मैंबर संदीप कुमार, हरमिंदर सिंह नोना, करणपाल सिंह, बलदेव सिंह, कैप्टन जरनैल सिंह, जसप्रीत सिंह जस्सी सहित बहनें सोना कौर, प्रेम लता, सुरिंदर कौर और आशा इन्सां ने बताया कि साध-संगत द्वारा लगाए गए इन पौधों की देखभाल भी साध-संगत ही करेगी और जब तक वह पेड़ न बन जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण से कोई पौधा सूख जाता है तो उसके स्थान पर दूसरा पौधा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में साध-संगत द्वारा लगाए गए पौधे आज वृक्ष बन चुके हैं और लोगों को ठंडी छाया के साथ-साथ आॅक्सीजन भी दे कर रहे हैं। जिम्मेदारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण अभियान शुरू किया है, क्योंकि मानवीय गलतियों और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ के कारण आज पृथ्वी पर प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं।

बठिंडा की साध-संगत ने लगाए 32415 पौधे | Punjab News

बठिंडा (सुखजीत मान/सुखनाम)। देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस एवं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में डेरा श्रद्धालुओं द्वारा देश-विदेश में पौधारोपण कर मनाया गया। इसी कड़ी के तहत बठिंडा जिले में 32415 पौधे लगाए गए। इस दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने कहा कि वे केवल पौधारोपण ही नहीं करेंगे बल्कि उनका पूरा ध्यान भी रखेंगे। जानकारी देते हुए 85 मैंबर पंजाब गुरदेव सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा जिले भर में 32415 पौधे लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत ने शेरदिल एंड कोर क्रिकेट क्लब मानसा रोड में पौधे लगाने शुरूआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वार्ड नंबर 16 के पार्षद बलराज सिंह पक्का, जिम्मेदार सेवादारों व साध-संगत द्वारा ब्लॉक में 3557 पौधे लगाए गए। साध-संगत द्वारा ब्लॉक राजगढ़-सलाबतपुरा के विभिन्न गांवों में 2500 पौधे लगाए गए। ब्लॉक मौड़ मंडी के मौड़ शहर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगर परिषद् मौड़ मंडी के अध्यक्ष करनैल सिंह, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुशील कुमार सिल्ली द्वारा पौधारोपण की शुरूआत की गई। इसके अलावा गांव मौड़ कलां में वार्ड नंबर 3 के एमसी पाला सिंह, बाबा जीवन सिंह क्लब के प्रधान नछतर सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। Punjab News

यह भी पढ़ें:– हैप्पी बर्थडे टू यू गुरु जी… जींद के डेरा श्रदालुओ ने इस तरह मनाया पूज्य गुरु जी का अवतार दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here