बम धमाके में मरे 100 बच्चों की आत्मिक शांति के लिए डेरा श्रद्धालुओं ने की दुआ

dera

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत

  • काबुल में विस्फोट, 100 से अधिक बच्चों की मौत

सरसा (सच कहूँ डेस्क)। कल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक कोचिंग सेंटर में हुए दर्दनाक आत्मघाती हमले में सौ से ज्यादा बच्चों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस शर्मनाक कृत्य ने मानवता को दिल से आहात कर सैंकड़ों घरों के चिराग बुझाए हैं। इस दर्दनाक हादसे को सुनकर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सुमिरन के माध्यम से सतगुरु के चरणों में मृतक बच्चों की आत्मा को शांति देने व उनके परिवारों को इस दुखद घड़ी में हिम्मत देने की अरदास कर रही है। इस संदर्भ में कईं देशों ने दुख व्यक्त करते हुए इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले दिन शहर के पश्चिमी जिले दशते बारची में परीक्षा के दौरान विस्फोट हुआ था जिसमें कर्इं लोगों की मौत हो गई थी और कर्इं लोग घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि अभी तक इस मामले में किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि तालिबान ने पिछले साल अगस्त में सरकार बनायी है। उसका कहना है कि वह स्थिरता बहाल करने का प्रयास कर रहा है जबकि प्रतिद्वंद्वी इस्लामवादियों मसलन इस्लामिक स्टेट समूह के हमले जारी हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों में साध-संगत ने बच्चों की आत्मिक शांति के लिए की दुआ

इस बीच डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हर किसी का दुख समझते हैं और उसमें शरीक होते हैं। काबुल में बम धमाके में हुई 100 बच्चों की मौत से सभी आहत हुए हैं। बड़ा भयानक हादसा हुआ है इसी के लिए साध-संगत लगातार सिमरन कर रही है और पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के चरणों में बच्चों की आत्मा को शांति देने के लिए अरदास कर रही है।

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत।

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत।

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत।

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत।

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत।

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत।

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत।

dera Followers

देश के कोने कोने में बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआ सिमरन करती साध संगत।

अफगानिस्तान में नहीं थम रहे आतंकी हमले

अफगानिस्तान में तालिबान शान के बाद से बम धमाकों की घटनाएं कम नहीं हो रही बल्कि आए दिनों बम विस्फोटों की खबरें आती रहती है। 100 से अधिक बच्चों की मौत से मानवीय संवेदनाओं को हिला कर रख दिया है। स्कूल के आस-पास शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। कहीं हाथ पड़ें थे और कहीं पैर।

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके में काज स्कूल में हुआ। उन्होंने कहा कि कक्षा खचाखच भरी थी। वे छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले की तैयारी के लिए जमा हुए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।