करनाल बिल्डिंग हादसा: ग्रीन एस के सेवादार बनकर आए फरिश्ता, मलबे में दबे मजदूरों को निकाला बाहर

Karnal News

करनाल में ढ़ही राइस मिल की बिल्डिंग, 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल

  • एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ मिलकर किया बचाव कार्य तेज
  • इमारत मालिक पूछताछ के लिए हिरासत में
  • हादसे की जांच के लिए डीसी ने गठित की कमेटी

करनाल (सच कहूँ/यशविंदर)। हरियाणा में करनाल के तरावड़ी में मंगलवार तड़के 3:30 बजे शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई। (Karnal News) इमारत के मलबे में दबने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए। घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 100 से ज्यादा मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि राइस मिल की इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे। इनमें से कुछ रात को काम पर गए हुए थे।

यह भी पढ़ें:– गहलोत सरकार ने प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दिया बड़ा तोहफा

Karnal News

बाकी इमारत में सो रहे थे। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौके पर पहुँचे और एनडीआरएफ व पुलिस टीमों के साथ राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। (Karnal News) इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को मलबे से निकाला गया। करीब आठ घंटे तक राहत एवं बचाव कार्य चला। इस मामले में इमारत के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। मृतकों की पहचान संजय कुमार, पंकज कुमार, अवधेश और चंदन के रूप में हुई है।

मजदूर बोला : सब सो रहे थे

खगड़िया के रहने वाले चश्मदीद मजदूर विजय कुमार ने बताया कि कल भी बिल्डिंग में काम हुआ। सब थककर सो रहे थे। रात 3 बजे बिल्डिंग गिर गई। जितने भी बरामदे में सो रहे थे, सब चपेट में आ गए। रूम में रहने वाले बच गए।

धमाके जैसी थी आवाज

बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर सो रहे सुमित ने बताया कि रात को हम सो रहे थे। अचानक धमाके जैसी आवाज आई। बाहर निकले तो देखा कि बिल्डिंग की अगली साइड वाला हिस्सा टूटकर नीचे गिरा हुआ था और चीख-पुकार मची हुई थी।

मृतकों के परिजनों को 8 लाख मुआवजा

करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि तरावड़ी में शिव शक्ति राईस मिल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसमें एक्सईएन पीडब्लूडी भी शामिल हैं। जांच के बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त अनीश यादव ने मीडिया को बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टरों, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस फेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने राहत व बचाव कार्य चलाया। (Karnal News) 20 मजदूरों को घायल अवस्था में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया जबकि 4 की मौत हो गई। हादसे के वक्त कुछ मजदूरों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : एसपी

करनाल के एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में सहयोग किया। इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। मृतकों की पहचान करके उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।