पचास परिंडे बांधे, पौधों की भी संभाल

Save Birds

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। कोटा ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में कोटा ब्लॉक की साध-सगंत पूज्य हजूर पिताजी के जन्म माह अगस्त में विगत आठ वर्षों से पौधरोपण करती आ रही है। इन पौधों की साध-संगत नियमित रूप से देखरेख करती है। इसकी वजह से आज 75 एकड़ जमीन में बना यूनिवर्सिटी कैम्पस सेन्चुरी जैसा नजर आने लगा है। हजारों की तादाद में पेड़ लगे हुए हैं, जिन पर दिन भर पक्षियों की चहचहाट सुनने को मिलती है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से विश्वविद्यालय प्रशासन व साध-संगत की मेहनत से यह सब सम्भव हो पाया है। सेवादार राम बिलास इन्सां के अनुसार शनिवार को भीषण गर्मी को देखते हुए साध-सगंत ने पौधों को पानी पीलाने की सेवा की।

साथ ही पूज्य गुरुजी की ओर से चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई के कार्यों में से 37वां कार्य पक्षी उद्धार मुहिम के तहत पक्षियों के लिए 50 परिण्डे भी बान्धे। साथ ही साध-सगंत ने वादा किया कि जिस तरह पौधों की देखभाल करते हैं उसी तरह परिण्डों में भी रोजाना पानी भरा करेंगे। इस अवसर पर सेवादार केवल सिंह, सुखदेव, भंवर सिंह, रामबिलास, इन्द्रजीत सिंह, श्याम शर्मा, विजय चोपड़ा, रत्तीराम, पप्पू, जतिन, सुमित, युवराज, पुरुषोत्तम, लक्ष्मीनारायण, प्रभुजी, परमानन्द, दिनेश, बहनों में पार्वती, उर्मिला, अनीता, राजू, राजेश, राममूर्ति, ज्योति सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के अन्य सेवादार व साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।