डेरा श्रद्धालुओं ने की बैंकों के बाहर खड़े लोगों की सेवा

Humanity

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट के सेवादारों द्वारा कोरोना लॉकडाऊन दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं। चाहे राशन की किटें बांटनी हों या फिर सब्जियां व अन्य घरेलू सामान और इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए नगर कौंसिल के सहयोग से सैनेटाईज का छिड़काव भी जारी है और अब इसके अलावा लगातार दूसरे दिन बैंकों के बाहर अपना लेन देन करन के लिए लाईनों में खड़े ग्राहकों की भी संभाल की जा रही है।

ब्लॉक मलोट के जिम्मेदार रमेश ठकराल इन्सां, प्रदीप इन्सां, सत्तपाल इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, भंगीदास विकास इन्सां, योगेश इन्सां ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को पहले कैरों रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के बाहर अपना लेन देन करने के लिए आए लोगों को ठंडा पानी पिलाया गया और उस के बाद चाय, बिस्कुट आदि दिए गए और उसके बाद जी.टी. रोड स्थित ओर भी बैंकों के बाहर खड़े लोगों की सेवा की गई। इस मौके रिंकू इन्सां, मोटी इन्सां, अमन इन्सां, दीपू इन्सां, गौरव इन्सां, अमन, अशोक कुमार, काली तंवर ने भी इस सेवा में अपना पूरा सहयोग दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।