कोरोना महामारी की तीसरी लहर पड़ी धीमी सेवादारों ने शुरू की ईंट भट्ठा पर पाठशाला

Education for Brick Kiln Children

रादौर(सचकहूँ/लाजपतराय)। कोरोना महामारी के घटते मामलों के कारण जहां स्कूल खुलने से स्कूलों में बच्चों की रोनक बढ़ी ओर बच्चे शिक्षा के लिए आॅफ लाइन कक्षाएं ले रहे हैं वहीं ऐसे में रादौर ब्लाक के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा गांव धौंडग में चलाई जाने वाली भट्ठा पाठशाला भी लगने लगी हैं। जिसमें बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही हैं वहीं कुछ जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े भी वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर एंजिला राणा, नैंसी, मोक्ष, रूपाली, अकिंत, रविन्द्र, रजत, राहुल, एवन, अनुज व जसवंत ने बताया कि वे कई वर्षो से यहां पर भट्ठा पाठशाला के माध्यम से प्रवासी मजदूरों के सैकड़ो बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य जरूरत का सामान देकर उनकी मदद कर रहे हैं।

जिससे बच्चों में काफी बदलाव देखा जा रहा हैं वहीं कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण कक्षाएं बद होने के कारण कक्षाएं आॅनलाइन ही लगाई जा रही थी लेकिन अब सरकार की गाईड लाइन के अनुसार सभी स्कूल खुल चुकें हैं इसलिए उन्होने भी कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए आॅफलाइन कक्षाएं लगानी शुरू कर दी व पहली क्लास लगाई हैं जिसमें बच्चों की अच्छी हाजरी रही वहीं कई बच्चों को जरूरत का सामान देकर उनकी मदद की गई। 15 रादौर 1,2-पाठशाला के दौरान पढ़ाते डेरा प्रेमी, व जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े देते हुए डेरा श्रद्धालु।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।