नामचर्चा के दौरान भटक रहे मंदबुद्धि युवक की साध-संगत ने की संभाल

पहले नहलाया, साफ-सुथरे कपड़े पहनाए, फिर नामचर्चा में बैठाया

गोरीवाला(सच कहूँ/अनिल)। अलखपुर धाम अहमदपुर दारेवाला में रविवार को पावन महापरोपकार माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा धूमधाम के साथ संपन्न हुई। सेवादारों द्वारा नामचर्चा पंडाल को भव्य ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा बोलकर की गई। विनती भजन के उपरांत कविराज भाइयों ने महापुरुषों द्वारा रचित ग्रंथों में से शब्द बोलकर गुरु महिमा का यशोगान गाया। वहीं आश्रम के बाहर घूम रहे मंदबुद्धि युवक की सुध लेते हुए सेवादारों ने पहले उसे नहलाया और साफ-सूथरे कपड़े पहनाए। इसके पश्चात मंदबुद्धि युवक को राम-नाम की चर्चा में बैठाया गया। जिसे युवक ने बड़ी लग्न से सुना।

अनिल इन्सां द्वारा एमएसजी प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सेवा, सिमरन के साथ 142 मानवता भलाई कार्यों को और गति देने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर सेवादार सुक्खा इन्सां, चंगा राम इन्सां, 15 मैंबर मलकीत इन्सां, विनोद इन्सां, इंद्रमोहन इन्सां, लाल चन्द इन्सां, मलकीत इन्सां, सुशील इन्सां, सन्दीप इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, भंगीदास सुखदेव इन्सां, भंगीदास सुरेंद्र इन्सां, रणवीर इन्सां, मा. बंसीलाल इन्सां, बसंत इन्सां, मनोहर इन्सां, श्रवण इन्सां,धनु इन्सां, गंगाराम, नाजर सिंह, लवली इन्सां, सतपाल इन्सां, जसपाल इन्सां, हरमेल इन्सां, कालूराम इन्सां, जगदीश इन्सां, त्रिलोक चंद इन्सां व साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।