डेरा अनुयायी खूनदान कर बचा रहे मरीजों की जिंदगी

Dera followers are saving the lives of patients by donating blood

(Dera Followers Donating Blood)

सच कहूँ/सुनील कुमार खारियां। समाज हित व इन्सानियत का फर्ज अदा करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए कोरोना महामारी में भी रक्तदान कर उन्हें जीवन दान दे रहे है। इसी कड़ी में ब्लॉक रामपुर थेड़ी-चक्कां के गांव संतनगर से निर्मल सिंह इन्सां पुत्र गुरदीप सिंह इन्सां (लांगरी) व गांव रामपुर थेड़ी से नरेश इन्सां ने पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं से प्रभावित होकर पावन अवतार माह की खुशी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर एक-एक यूनिट खूनदान कर इन्सानियत का फर्ज अदा किया। खूनदान के इस अवसर पर निर्मल सिंह इन्सां व नरेश इन्सां ने बताया कि उनको ये शिक्षा पूज्य गुरू जी से मिली। जिस के चलते वे 15 अगस्त अवतार दिवस के दिन पौधा रोपण में व्यस्त थे और रक्तदान नहीं कर पाए इस लिए आज उन्होंने पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए 22वीं व 29वीं बार रक्तदान किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।