पूज्य गुरू जी के लाइव दर्शन देने की खुशी में साध-संगत ने किए मानवता भलाई कार्य

Saint Dr. MSG

हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। साध-संगत किसी भी खुशी के मौके पर भी मानवता भलाई का कार्य करना नहीं भूलती। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी के आगमन पर हांसी की साध-संगत ने पांच यूनिट रक्तदान किया। खूनदान करने वालों में धर्मबीर इन्सां, भीम इन्सां, सावित्री इन्सां, निश्चय इन्सां, और कृष्ण इन्सां, ने जरूरतमंद के लिए आए और खूनदान किया। कृष्ण इन्सां ने बताया कि वह हर तीन महीने बाद लगातार खूनदान करता रहता है। और अब तक 50 से भी ज्यादा बार रक्तदान कर चुका है।

Blood Donation

सप्ताहिक नामचर्चा का आयोजन

बिलासपुर(सरदारी लाल)। पूज्य गुरू संत डॉ. राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में नामचर्चा घर बिलासपुर में सप्ताहिक नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लाक भंगीदास मदनलाल इन्सां ने विनती का शब्द लगाकर व नारा बोलकर किया। तत्पश्चात कविराज भाईयों ने गुरू महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर पंडाल को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। ब्लॉक भंगीदास मदनलाल इन्सां ने विभिन्नं गांवों से आई हुई साध-संगत को पूज्य गुरू जी आगमन पर बधाई दी। चांदराम इन्सां ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरू जी ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है, जिस पर चलते हुए आज डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई के कार्र्यांे में लगे हुए हैं।

इस मौके पर 25 मेंबर अश्वनी इन्सां, 25 मेंबर तरसेम चंद इन्सां, 15 मेंबर मुरारी लाल इन्सां, 15 मेंबर ईश्वर चंद इन्सां, 15 मेंबर नानक चंद इन्सां, प्रदीप इन्सां, श्याम लाल इन्सां, रजत इन्सां, मोहित इन्सां, गुरदयाल इन्सां, कुरडिय़ा राम इन्सां, 15 मेंबर सलिन्द्र इन्सां, 15 मेंबर संजीव इन्सां, रामेश्वर इन्सां, जयकुमार इन्सां, 25 मेंबर गुरजीत इन्सां, 25 मेंबर गीता इन्सां, रीटा इन्सां, अंजु इन्सां, कृष्णा इन्सां, प्रेमो इन्सां, सुष्मा इन्सां, बलविन्द्र कौर, ईश्वर कौर, केला इन्सां, जसविन्द्र, ममता इन्सां, सहित अन्य साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।