पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत ने गर्भवती महिलाओं को वितरित किया पौष्टिक आहार

संगरूर(सच कहूँ/नरेश कुमार)। ब्लॉक संगरूर की नामचर्चा स्थानीय पटियाला रोड नामचर्चा घर में हुई। नामचर्चा में भारी तादाद में गांवों, शहरों से साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा लगाकर की गई और कवीराजों ने पवित्र गं्रथों में से शब्दवाणी की और संतों-महात्माओं के पावन अनमोल वचन साध-संगत को पढ़कर सुनाए। नामचर्चा दौरान पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गाए गए नए भजन को यूट्यूब पर साध-संगत को सुनाया गया।

नामचर्चा के बाद पूज्य गुरू जी पावन प्रेरणाओं अनुसार साध-संगत द्वारा 7 जरूरतमन्द गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया। उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरू जी ने साध संगत को गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए पावन वचन फरमाए थे। नामचर्चा में 25 मैंबर, 15 मैंबर, गांवों, शहरों के भंगीदास, बुजुर्ग समिती, नौजवान समिती, यूथ वीरांगनाएं, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवाीदार, एमएसजी आई.टी विंग के सेवादार, पक्की समितियां के सेवादार और भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।