पहले मकान बनाया, फिर बेटियों के पीले किये हाथ

Welfare Work

जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत ने विधवा की मदद कर फिर पेश की मिसाल

करनाल(सच कहूँ/विजय शर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना की साध-संगत मानवता भलाई कार्यों को लगातार गति दे रही है। इसी कड़ी में गत दिनों ब्याना की समस्त साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा की आशीर्वाद मुहिम के तहत विधवा महिला की दो बेटियों की शादी में मदद कर इंसानियत का फर्ज अदा किया है। जानकारी देते हुए ब्लॉक के 15 मैंबर प्रदीप इन्सां ने बताया कि गांव डबकोली निवासी बेबी देवी के पति बधन सिंह की मौत हो चुकी है। विधवा महिला जहां बेटियों की शादी को लेकर चिंतित थी वहीं बरसात के कारण महिला के मकान की छत भी गिर चुकी थी।

डेरा श्रद्धालुओं को जब इस बारे में पता चला तो उक्त महिला को मद्द करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद पहले महिला को मकान बनाकर दिया गया। जिसके बाद अब दो बेटियों की शादी में घरेलू जरूरत का सामान साध-संगत के सहयोग से भेंट किया गया। इस सेवा कार्य में इस सेवा कार्य में जगीर इन्सां, रिंकू इन्सां, सोमनाथ वर्मा, जयसिंह इन्सां, डॉ. चरण सिंह इन्सां, सेलू इन्सां, सतीश इन्सां, सुलेख इन्सां, सुनील इन्सां, रोबिन इन्सां, संजीव इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की बहनें, शिला इन्सां, किरणा इन्सां, कमलेश इन्सां, ममता इन्सां सहित अन्य शामिल रहे।

मां बोली, थैंक्यू पूज्य गुरु जी…

बेटियों की शादी को लेकर चिंतित विधवा मां बेबी देवी ने बेटियों की शादी में मद्द पर डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व ब्लॉक की साध-संगत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पति की मौत के बाद मैं बिल्कुल टूट चुकी थी, हर समय सोचती रहती की थी बच्चों का पालन पोषण कैसे करूंगी। पति की मौत को अभी कुछ दिन हुए ही थे कि कच्चा मकान भी गिर गया। लेकिन जब डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मेरे घर मद्द को स्वयं चलकर आये तो मुझे राहत की उम्मीद मिली। डेरा अनुयायियों ने जो मेरे परिवार के लिए किया है मैं उसका ऋण कभी नहीं चुका सकती।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।