मानवता भलाई में डेरा सच्चा सौदा हमेशा आगे

Humanity Dera Sacha Sauda
Dera Sacha SaudaWelfare Works | 162 मानवता भलाई कार्यों की लिस्ट

शाह सतनाम जी धाम में नामचर्चा आयोजित

सरसा। रविवार को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत शाह सतनाम जी धाम, सरसा में राम-नाम का गुणगान करने पहुंची। इस मौके पर नामचर्चा में कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा गाई। वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अनमोल वचनों का भी साध-संगत लाभ उठा रही है। भीषण गर्मी के बावजूद सतगुरु के प्रति असीम आस्था और दृढ़ विश्वास काबिले तारीफ रहा। इसके साथ ही साध-संगत की सुविधा के लिए पेयजल और लंगर भोजन सहित सभी पुख्ता प्रबंध किए गए। नामचर्चा में पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं राजेश, विनोद, कृष्ण, विष्णु, मीना, रेखा, रंजना, गीता, सविता, तन्नू, मनोज, जगविन्द्र, राजविन्द्र, मानुषी, संतोष, रविन्द्र, भूपेन्द्र, राजेन्द्र, अन्नू, आकाश, राहुल आदि ने कहा कि सतगुरु जी हमें अपार रहमतें बख्श रहे हैं।

ये उनकी पावन शिक्षाओं का ही कमाल है कि भीषण गर्मी के बावजूद साध-संगत पक्षियों के लिए दाना-पानी कसोरे रख रही है, राहगिरों के लिए छबीलें लगाई जा रही हैं और जरूरतमंदों को राशन दिया जा रहा, के साथ-साथ गरीबों के मकान बनाना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, रक्तदान करना, गरीब बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करना, बेसहारा बुजुर्गों की सार-संभाल करना सहित मानवता भलाई्रके 139 कार्य निरंतर कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।