सच्चे सौदे में आकर तो बड़े-बड़ों के पंचर ठीक हो गए: पूज्य गुरु जी

online gurukul
MSG Business Tips | बिजनेस में कैसे करें तरक्की, Saint Dr. MSG ने दिए Tips

Dera Sacha Sauda Anmol Vachan

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda Anmol Vachan) के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि इस कलयुग में कुछ लोग इतने निर्भाग्य होते हैं कि पास में होकर से भी सत्संग में नहीं आ पाते। लोग कहते हैं मैं बीमार हूँ, मेरा ये, मेरा वो, मेरा पैर पंचर है, मेरा हाथ पंचर है। अरे सत्संग में आकर तो अच्छे-अच्छों के पंचर ठीक हो जाते हैं। राम जाने, हम कोई बदुआ नहीं देते। हम तो ऐसे लोगों को जगाते हैं, बे-शर्मों, राम नाम जब भी मिले, एक पल भी न जाने दो, उसका फायदा जरूर उठाओ।

ये भी पढ़ें: https://www.derasachasauda.org/

जो श्रद्धा से सत्संग सुनते हैं, मालिक उन्हें कोई कमी नहीं छोड़ता

जो सत्संग में आते हैं, बैठकर राम-नाम सुनते हैं, उन्हें दोनों जहान का नजारा देखने को मिलता है। जो भावना से श्रद्धा से सत्संग सुनते हैं, मालिक उन्हें कोई कमी नहीं छोड़ता। कुछ होते हैं आया राम, गया राम की तरह, उन्हें लगता है पिता जी कौन सा अभी आए हैं। तो ऐसा बुरा हाल होता है। लोग यहां चारपाई पर बीमारों को डाल-डालकर लाते हैं, दृढ़ विश्वास के साथ, और वो यहां का लंगर खाकर एक ही दिन में भागे चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें:-गुरु दर्शनों को तड़प रही नेपाल की साध-संगत

सुमिरन कर लो, वचनों पर पक्के रहो

आप जी फरमाते हैं कि आज ऐसा कलयुग आ गया है कि जिनके नसीब में मालिक ने संत्सग, सेवा रखी है वो करना नहीं चाहते और जो करना चाहते हैं उन्हें दुनियादारी ने इतना उलझा रखा है कि बेचारों को फुर्सत ही नहीं मिलती। ये कलयुग है, कलयुग के रंग हैं। तो आप अगर इस कलयुग में खुश रहना चाहते हैं, खुशी-खुशी मालिक की रहमत को पाना चाहते हैं, तंदरूस्ती चाहते हैं तो सतगुरु के वचनों को मानकर सुमिरन कर लो, वचनों पर पक्के रहो, चाहे आपका ध्यान जमे या न जमे, मालिक खुशियां जरूर आपको देगा।

परिवार के मुंह में किसी का खून चूस कर जहर मत डालो

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि अगर बुराइयों से निजात पाना चहते हैं तो सत्संग करो, मालिक की बनाई सृष्टि की सेवा करो, जब भी टाईम मिले बाल-बच्चों परिवार की संभाल करो और हक हलाल, मेहनत की कमाई करके खाओ, अपने परिवार के मुंह में किसी का खून चूस कर जहर मत डालो। ये है जिन्दगी में खुशियां लेने का तरीका। और सुमिरन के द्वारा ही ये तमाम खुशियां आपको मिल सकती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।