बे-मिसाल ! जरूरतमंद पत्रकार को डेरा अनुयायियों ने बनाकर दिया मकान

Dera Sacha Sauda Ashiana Campaign

सच कहूँं/दीपक अरोड़ा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अनुरोध पर (Dera Sacha Sauda Ashiana Campaign )डेरा सच्चा सौदा द्वारा आशियाना मुहिम के तहत एक जरुरतमंद पत्रकार को मकान बनाकर दिया। डेरा सच्चा सौदा के इस सेवाकार्य और परोपकार की भावना की न केवल चहुंओर प्रशंसा हो रही है बल्कि लोग इस मुहिम को देखने भी पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा अपने एक अपने एक जरूरतमंद पत्रकार साथी के मकान के निर्माण हेतु डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन को पत्र भेजा गया था।

ये भी पढ़ें:-गुजरात में बजा डॉ. एमएसजी का डंका, गुरुमंत्र लेने पहुंचे कबड्डी खिलाड़ी

जानकारी के मुताबिक विगत 4 नवंबर को जैसे ही डेरा सच्चा सौदा के प्रबंधन को पत्र मिला तो मात्र कुछ ही देर में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी अगले ही दिन यानी शनिवार को दो दर्जन से भी अधिक सेवादारों ने र्इंट, बजरी, रेता आदि समान के साथ पत्रकार के मल्हीपुर रोड़ स्थित प्लॉट पर पहुंच कर मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पहले दिन मात्र 6 घंटे में आधे से ज्यादा दिवारी खड़ी कर दी गई और दूसरे दिन भी 6 घंटे की सेवा में सभी दीवार पूरी कर दी गई है। बाकी 12 घंटों के मकान का लेंटर लिपाई प्लास्टर आदि का कार्य पूरा किया जा रहा है।

पत्रकारों ने डेरा सच्चा सौदा की इस परोपकारी मुहिम की प्रशंसा की

सेवादारों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरु राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के कार्य चलाये जा रहे हैं। जिनमे से एक जरूरतमंद लोगों के सिर पर छत के लिए आशियाना मुहिम भी चलाई गई है। जिसके तहत देशभर में हजारों जरूरतमंद परिवारों के आशियाने (मकान) बनाकर दिए गए हैं। इसी कड़ी में सहारनपुर के पत्रकारों ने डेरा सच्चा सौदा की इस परोपकारी मुहिम की जमकर प्रशंसा करते हुए पूज्य गुरु जी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया है।

मकान निर्माण कार्यों को देखने पहुंचे उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयोजक नफीस थावनी, जिला अध्यक्ष सुशील सूरी, नगर अध्यक्ष मनोज मिड्ढा, पत्रकार रमेश यादव, पत्रकार महिपाल सिंह, पत्रकार अशोक शर्मा , पत्रकार सुशील कुमार राजभर, फोटो जर्नलिस्ट मदन सिंह, वीडियो जर्नलिस्ट दीपांशु कुमार, पत्रकार संजय चौधरी आदि ने इस बेमिसाल सेवा कार्य के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु एवं सेवादारों की जमकर तारीफ करते हुए बारंबार धन्यवाद।

इस दौरान मौके पर सेवादारों में मुख्य रूप से 45 मेंबर अंजेस इन्सां, डॉ. राजकुमार, सोनू इन्सां, ओमपाल इन्सां, नीरज इन्सां, सुरेंदर इन्सां, धरमवीर इन्सां, संजीव इन्सां, रूबी इन्सां, बिजेंदर इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, कौशल इन्सां, शुभम इन्सां, पच विंदर इन्सां, राजकुमार इन्सां, राहुल, रेखा इन्सां, अंजना इन्सां, शीला इन्सां, विमला इन्सां, जयमाला इन्सां, अनीता इन्सां सहित आदि अन्य सेवादार प्रमुख रूप से कार्य में लगे रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।