डेरा सच्चा सौदा ने साध-सगत के लिए भेजा संदेश,Save Water

Save Water

सरसा। आज सबसे ज्यादा पानी को बचाने पर (Save Water) फोकस करने की जरूरत है। आओ हम उस पानी को बचाएं, जो जीवन देता है, शरीर में जिसकी सबसे ज्यादा मात्रा है। आज के बाद आप जब भी पानी बर्बाद करोगे तो सोचोगे जरूर कि गुरू जी ने रोका हुआ है। तो हमें लगता है कि अगर हमारे छह करोड़ बच्चे भी ये पहल कर लेंगे तो सृष्टि के लिए बहुत-बहुत बड़ी पहल होगी।’ पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पृथ्वी पर बढ़ते जल संकट को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए यह आह्वान किया, जिस पर देश-विदेश में आॅनलाइन बैठी लाखों की संख्या में साध-संगत ने एक साथ हाथ खड़े करके पानी बचाने का संकल्प लिया।

यह अवसर था शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरूकुल कार्यक्रम का, जिसमें हनुमानगढ़ (राज.), सुनाम (पंजाब) और मुरादाबाद (यूपी) से साध-संगत रूबरू हो रही थी। पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि आज जो प्रण किया है, कोशिश करें कि इसको एक मुहिम का रूप दे दें, इसका एक नाम देंगे। पानी बचाने के लिए अपने पूरा जोर लगाएंगे, पूरे वर्ल्ड में संदेश भिजवाएंगे, हर तरीके से कोशिश करेंगे, सबकी मदद लेंगे चाहे वो किसी भी रूप में दें और हम पानी बचाने के लिए एक आंदोलन चलाएं कि पानी को बचाया जा सके। Save Water

डेरा सच्चा सौदा ने साध-संगत के लिए अपने आफिशियल चैनल इंस्ट्राग्राम पर एक रील डाली है। जिसमें आप देख सकते हैं कि जल बचाने का आह्वान किया है। आपको बता दे कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने पानी बचाने पर लोगों से अपील की थी। वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें…

https://www.instagram.com/p/CmjISWByUcc/?hl=en

ऐसे करें पानी की बचत

Online Spiritual Discourse

पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि आज तो आप भई ब्रश करते हैं टूटी खुली छोड़कर और लगातार करते रहते हैं, झाग सी निकालते रहते हैं और पानी बेवजह बर्बाद होता रहता है। तो आपसे कहा था कि एक गिलास रख लिया करो, पानी का पहले भरकर रख लो और ब्रश करते रहो, टूटी खुली छोड़नी जरूरी है क्या? तो इस तरह से छोटी-छोटी चीजें अपनाकर हम अपने उस परमपिता परमात्मा की दी हुई दातों को संभाल भी सकते हैं, उन दातों से फायदा ले सकते हैं और सृष्टि को बचाया जा सकता है। Save Water

पर ये संभव तभी है जब अगर हम हरेक आदमी पहल करे। कहते हैं बूंद-बूंद से सागर भर जाता है। एक शुरूआत करेगा, धीरे-धीरे सारे शुरूआत कर रहे हैं और इस तरह पानी से हम महरूम नहीं होंगे, जो कम होता जा रहा है, जो खत्म होता जा रहा है, इसको बचा पाएंगे। आने वाले टाइम में आप यकीन मानो जैसे पहले हमने बातें कही थी कि बेटियां मार रहे हो, एक टाइम ऐसा आ जाएगा आपके लड़के यूं ही घूमते फिरेंगे, शादियां नहीं हुआ करेंगी तो गुंडागर्दी बढ़ जाएगी। वो हुआ कि नहीं हुआ? वो टाइम आया ना जी। तो फिर लोगों ने मानना शुरू कर दिया, तो वो टाइम फिर वापिस होता जा रहा है, शायद फिर से बराबर की संख्या में हो गया तो सारा कुछ ठीक हो जाना है। Save Water

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।