US में लापता भारतीय बच्ची की जबरन दूध पिलाने से हुई थी मौत

Died, Forcible, Milking, Missing, Indian, Baby, America

ह्यूस्टन: अमेरिकी पुलिस ने भारतीय बच्ची शेरिन मैथ्यूज की मौत की पुष्टि कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को जिस बच्ची की बॉडी मिली थी वह शेरिन ही है। डॉक्टरों ने दांतों से उसकी पहचान की।

वहीं, बच्ची को गोद लेने वाले पिता वेस्ले मैथ्यूज ने अब मान लिया है कि 7 अक्टूबर को तड़के शेरिन को वह जबरन दूध पिला रहा था, तभी जोर की खांसी आने के साथ उसकी सांस नली में दूध फंस गया और उसकी सांस रुक गई। बाद में उसे मरा समझकर उसे ठिकाने लगा दिया। केरल मूल के अमेरिकी वेस्ले मैथ्यूज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

99 साल तक की हो सकती है जेल

घटना के दिन वेस्ले ने पुलिस को बताया था कि दूध नहीं पीने पर उसने तीन साल की शेरिन को सजा के तौर पर आधी रात में घर के बाहर खड़ा कर दिया था। उसी दौरान वह लापता हो गई थी। वेस्ले को इस मामले में पांच साल से 99 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।