कुस्सर की साध-संगत ने पाँच जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

Ration Distribution

पूज्य गुरु जी के आह्वान के बाद जरूरतमंदों को राशन बांटने का सिलसिला अनवरत जारी

खारियां(सच कहूँ/सुनील कुमार)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आह्वान के पश्चात डेरा अनुयायियों का जरूरतमंदों को राशन देकर मदद करने का सिलसिला आज भी अनवरत जारी है। साध-संगत गाँव-गाँव जाकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री देकर उनकी मदद कर रही है। शुक्रवार को ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां के गाँव कुस्सर की साध-संगत द्वारा पाँच जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। साध-संगत के इस कार्य की ग्राम पंचायत सहित गाँव के मौजिज लोगों द्वारा सराहना की गई है। दरअसल पवित्र महारहमोकर्म दिवस (28 फरवरी) पर पूज्य गुरू जी की ओर से किये वचनों पर अमल करते गाँव कुस्सर की साध-संगत ने भी देश की सुख शांति के लिए व्रत रखा था और इस व्रत दौरान अपने हिस्से का बचा अनाज साध-संगत की तरफ से ब्लॉक के 15 मैम्बर श्रीराम इन्सां के आवास पर पाँच जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया।

15 मैम्बर श्रीराम इन्सां, रामकुमार इन्सां, महावीर इन्सां ने बताया कि संयुक्त रूप से बताया कि उन्होंने पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंदों की राशन बांटकर मदद की। इस मौके पर कृष्णा देवी इन्सां, शकुंतला देवी इन्सां, कविता इन्सां सहित गाँव की अन्य साध-संगत मौजूद रही। गाँव कुस्सर के सरपंच राजसिंह टाक ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाएं काबिले तारीफ है। उनका हर एक कार्य इन्सानियत की भलाई के लिए होता है। गाँव के डेरा अनुयायियों ने जरूरतमंद परिवारों की मदद की गई है। इसके लिए ग्राम पंचायत डेरा सच्चा सौदा व उनके अनुयायियों का आभार प्रकट करती है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।