जोकोविच चौथी बार बने ‘शंघाई मास्टर’

Djokovic Became The Fourth 'Shanghai Master

शंघाई (एजेंसी)।

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यहां शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच को पुरुष एकल फाइनल में 6-3, 6-4 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है जो उनका यहां चौथा खिताब है। 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन बेहतरीन लय में खेल रहे हैं और उन्होंने 19वीं रैंक और अपने ट्रेनिंग साथी कोरिच को मैच में खुद पर हावी होने का मौका नहीं दिया। मैच के आखिरी में सर्बियाई खिलाड़ी ने वीडियो समीक्षा के बाद चैंपियनशिप अंक हासिल करने के साथ खिताब भी जीत लिया। विजयी घोषित होते ही जोकोविच ने खुशी से अपना चेहरा छुपा लिया। 31 साल के जोकोविच इसी के साथ रोजर फेडरर को पीछे छोड़कर सोमवार को ताज़ा जारी विश्व रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने नंबर एक राफेल नडाल को भी पीछे छोड़ने का संकेत दे दिया है।

पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे जोकोविच की यह कोर्ट पर जबरदस्त वापसी है और वह नडाल से एटीपी रैंकिंग में केवल 215 अंक ही पीछे है। जोकोविच के लिए चौथी बार शंघाई मास्टर बनना बड़ी उपलब्धि है क्योंकि कोहनी की चोट के कारण पिछले पांच महीने पहले तक वह एटीपी रैंकिंग में 22वें नंबर पर फिसल गए थे। वह 2017 के दूसरे हाफ में खेल नहीं सके थे। लेकिन मौजूदा सत्र में वह अपनी शीर्ष फार्म में खेल रहे हैं और शंघाई में उन्होंने एक भी सर्विस गेम नहीं हारा है। सर्बियाई खिलाड़ी ने इसी के साथ लगातार 18 एटीपी मैचों को जीत लिया है। उन्होंने लगातार विम्बलडन, सिनसिनाटी मास्टर्स, यूएस ओपन और शंघाई मास्टर्स खिताब जीते हैं।

मैं पूरी तरह से नया जोकोविच हूं: नोवाक

जोकोविच ने जीत के बाद कहा, ‘मैं इससे बेहतर और कुछ नहीं मांग सकता था। मैं रैंकिंग में नडाल के बहुत करीब आ गया हूं और पिछले वर्ष के आखिरी से अब तक मैंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। जोकोविच आखिरी बार दो वर्ष पहले करियर में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे थे। उन्होंने अपने खेल को लेकर कहा कि वह पूरी तरह से नए जोकोविच बन गए हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से नया जोकोविच हूं। मुझे खुद को पूरी तरह से नया बनाना पड़ा है। जोकोविच पेरिस मास्टर्स से पहले विएना या बासेल टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। जोकोविच की मौजूदा फार्म को नडाल के शीर्ष स्थान के लिए खतरा माना जा रहा है जो बीजिंग तथा शंघाई दोनों ही टूर्नामेंटों में घुटने की चोट के कारण नहीं खेल सके। 32 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी लेकिन पेरिस मास्टर्स में खेलने उतर सकते हैं जो इस महीने के अंत में शुरु होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो