DOGE Cuts 75,000 Jobs: डोगे से 75,000 नौकरियाँ खत्म! लाखों लोगों पर बेरोजगारी का संकट

DOGE News
DOGE Cuts 75,000 Jobs: डोगे से 75,000 नौकरियाँ खत्म! लाखों लोगों पर बेरोजगारी का संकट

DOGE Cuts 75,000 Jobs: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके सहयोगी एलन मस्क (Elon Musk) की अभूतपूर्व योजना के कारण लाखों कर्मचारियों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं क्योंकि अमेरिकी संघीय एजेंसियों को इस योजना के कारण बड़े पैमाने पर छंटनी का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अमेरिकी सरकार लागत में कटौती के अंतर्निहित लक्ष्य को लेकर कर्मचारियों की संख्या में कटौती करना चाह रही है। DOGE News

एक मीडिया रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से एजेंसी प्रमुखों से मस्क के साथ मिलकर काम करने की बात कही गई है। इससे सरकार के आकार को काफी हद तक कम करने और जरूरी पदों तक ही नियुक्तियों को सीमित करने के संकेत दिए गए हैं। रिपोर्ट में व्हाइट हाउस की एक तथ्य पत्रक के अनुसार बताया गया है कि एजेंसियों को सरकार छोड़ने वाले 4 लोगों पर एक से ज्यादा कर्मचारी नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है।

पहले ही खत्म की जा चुकी हैं हजारों नौकरियाँ | DOGE News

मीडिया की एक रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि लगभग 75,000 कर्मचारियों ने ट्रंप प्रशासन के स्थगित बायआउट को मान लिया है, जिसके तहत 20 लाख से ज्यादा संघीय कर्मचारियों को 30 सितंबर तक भुगतान किया जाएगा, ये कर्मचारी यदि एक निश्चित तिथि के अंदर इस्तीफा देते हैं तो ही उन्हें भुगतान होगा और यदि वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे तो उन्हें अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार मूल समय सीमा 6 फरवरी थी, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण इस सीमा अवधि को बढ़ा दिया गया था। एक संघीय न्यायाधीश ने अब कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति दे दी है। इस्तीफा देने के लिए सहमत होने वाले कर्मचारी कुल कार्यबल का 3.75% हैं, और इसमें सीआईए जैसी एजेंसियों के कर्मचारी शामिल हैं। बर्खास्तगी की पहली किस्त में शिक्षा, लघु व्यवसाय प्रशासन और ऊर्जा सहित प्रमुख विभागों में परिवीक्षाधीन कर्मचारियों को भी उनकी भूमिकाओं से निकाल दिया गया है। रॉयटर्स के अनुसार, आधिकारिक समाप्ति पत्रों में नौकरी में कटौती के पीछे सार्वजनिक हित का हवाला दिया गया है। DOGE News

Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी! इतना महंगा हो गया सोना!