भारत के साथ डोकलाम गतिरोध खत्म: पहली बार बोला चीन

Dokalam, Deadlock, India, China, Sikkim

बीजिंग: भारत के साथ डोकलाम गतिरोध खत्म हो गया है, ये बात चीन ने भी पहली बार मान ली है। एक टॉप मिलिट्री ऑफिशियल ने कहा है कि सिक्किम के डोकलाम एरिया में 73 दिनों तक चले विवाद का हल कई दौर की बातचीत के बाद निकाल लिया गया है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की ऑफिशियल लियू फांग ने सत्तारूढ़ CPC (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना) की चल रही कांग्रेस से अलग रविवार को यह बयान दिया। फांग ने डोकलाम गतिरोध के रेजोल्यूशन पर कहा कि ये एक उदाहरण है कि कैसे चीन की मिलिट्री दूसरे देशों के साथ डायलॉग मेकैनिज्म के जरिये मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रही है।

डोकलाम पर हमारा बहुत ही प्रैक्टिकल को-ऑपरेशन रहा। बता दें कि डोकलाम एरिया में विवाद 16 जून से शुरू हुआ था। काफी दिनों तक दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने रहे। 28 अगस्त को भारत-चीन अपने सैनिकों को वहां से हटाने पर सहमत हुए थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।