पानी से प्रभावित हुए क्षेत्रों का डॉ. अमर सिंह व डीसी ने किया दौरा

Dr Amar Singh, DC Visited, Areas, Affected Water, Punjab

डीसी ने ड्रेन विभाग के एक्सईयन को ड्रेन में आई दरार को तुरंत बंद करने के दिए आदेश

लुधियाना/रायकोट(राम गोपाल राएकोटी)। कांगे्रस के राज्य उप अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह ने डिप्टी कमिशनर लुधियाना प्रदीप अग्रवाल, एक्सईयन ड्रेन विभाग आरपी सिंह, एसएसपी (देहाती) वरिन्दर सिंह बराड़ व अन्य आधिकारियों को साथ लेकर बीते दिनों हुई भारी बरसात होने के कारण रायकोट व इस के साथ लगते गांवों के प्रभावित इलाके प्रेम नगर, अहमदगढ़-मलेरकोटला कैंचियां, सिवो -जलालदीवाल ड्रेन सहित अन्य स्थानों का दौरा कर प्रभावित लोगों के साथ बातचीत की व हुए नुक्सान का जायजा भी लिया। उन्होंने इस मौके घरों में दाखिल हुए बरसाती पानी सम्बन्धित शहर निवासियों की मुशिकलों संबंधी स्थानीय आधिकारियों से जानकारी भी ली। उन्होंने इस मौके पर मौजूद आधिकारियों को ड्रेन व्यवस्था को आगामी समय के लिए सही बनाने सम्बन्धित हिदायतें भी दी, जिससे बरसाती पानी के निकासी का पक्का प्रबंध हो सके।

प्रेम नगर के निवासियों की मुश्किलें सुनकर उनका करें हल

इस मौके डिप्टी कमिशनर प्रदीप अग्रवाल ने ड्रेन विभाग के एसडीओ विजय कुमार व एक्सईयन आरपी सिंह को हिदायत देते हुए कहा कि जिस भी जगह पर ड्रेन में दरार आई है उनको तुरंत बंद किया जाये और जिस जगह पर ड्रेन में जल बूटी जमा है उसकी सफाई करवाई जाये। उन्होंने प्रेम नगर निवासियों जो पानी के कारण अपने घरों से बाहर रह रहे हैं के लिए स्थानीय कॉलेज के होस्टल में रहने के प्रबंध करने के लिए एसडीएम डॉ. हिंमाशु गुप्ता को हिदायत दी व कहा कि वह प्रेम नगर के निवासियों की मुश्किलें सुनकर उनका हल करें।

नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी पानी से प्रभावित क्षेत्रों पर रखें नजर

 डिप्टी कमिशनर ने इस मौके शहरी पानी की निकासी के लिए नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी को भी हिदायत की व स्वास्थ्य विभाग को पानी से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी दवाएं देने व जमा पानी पर फौगिंग कराने की हिदायतें भी दीं। इस मौके डॉ. अमर सिंह व डिप्टी कमिशनर प्रदीप अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के आधिकारियों को कहा कि वह पानी से प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखें व प्रभावित हुए लोगों की समस्याएं को तुरंत हल करवाएं।

इस मौके बीडीपीओ नवनीत जोशी, बीडीपीओ धनवंत सिंह रंधावा, ईओ बलबीर सिंह, थाना सीटी के इंचार्ज जसविन्दर सिंह, थाना सदर के इंचार्ज दलजीत सिंह, पीपीसीसी मैंबर निर्मल सिंह तलवंडी, ओऐसडी जगप्रीत सिंह बुट्टर, बलजीत सिंह हलवारा, सूबा यूथ सचिव प्रभदीप सिंह नारंगवाल, सुखजीवन सिंह, सुखपाल सिंह, जसप्रीत सिंह तलवंडी आदि के अलावा और भी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।