डेरा श्रद्धालु ने पौधारोपण व राशन वितरित कर मनाया जन्मदिन

Welfare Works
Gidderbaha News: डेरा श्रद्धालु ने पौधारोपण व राशन वितरित कर मनाया जन्मदिन

गिद्दड़बाहा (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Works: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु निरंतर मानवता भलाई कार्यों में भाग ले रह हैं। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक गिद्दड़बाहा से डेरा श्रद्धालु डॉ. हरमीत इन्सां ने अपना जन्मदिन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र, गिद्दड़बाहा में पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधा लगाकर व एक जरूरतमंद परिवार को राशन वितरित कर मनाया। इस मौके उनके माता-पिता नीलम बतरा इन्सां व रमेश बतरा इन्सां भी उनके साथ मौजूद रहे। Gidderbaha News

यह भी पढ़ें:– New Zealand: न्यूजीलैंड की साध-संगत ने ऐसे मनाया ‘महा परोपकार माह’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here