दीक्षांत समारोह में डॉ. रोहताश इन्सां डॉक्टरेट उपाधि से हुए सम्मानित

Dr.-Rohtash-Insan1

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से नामचर्चा घर में सम्मानित किया (Dr. Rohtash Insan)

बरवाला (सच कहूँ न्यूज)। समीप के गांव खेड़ी बरखी के निवासी डॉ. रोहताश इन्सां को कैलिफोनियां पब्लिक यूनिवर्सिटी (अमेरिका) द्वारा हुए दीक्षांत समारोह में मानद पीएचडी (डॉक्टरेट) उपाधि से सम्मानित किया गया। यहां पर 31 देशों के बुद्धिजीवी पहुंचे हुए थे। इससे पहले डॉ. रोहताश उत्तर प्रदेश में बेस्ट मेडिकल साइकोलॉजिस्ट अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके है।

डॉ. रोहताश ने 2015 में रोहतक मेडिकल कॉलेज से क्लिनिकल साइक्लोजिस्ट की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वे मेडिकल कॉलेज और जिला हस्प्ताल शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद पर 2 साल से कार्ययत है। 26 जनवरी को गांव खेड़ी बरखी में पंचायत की तरफ से सरकारी स्कूल में आयोजित समारोह में उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों (Dr. Rohtash Insan) की ओर से नामचर्चा घर में सम्मानित किया। डॉ. रोहतास इन्सां के पिता साधु राम इन्सां और समस्त गांववासियों का आभार जताया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि डॉ. रोहतास इन्सां की इस उपलब्धि की वजह से गांव का नाम रोशन हुआ है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।