बठिंडा : प्याज का भरा ट्रक लूटने की कोशिश में चालक की हत्या

Murder

आरोपियों ने बादल रोड पर सुबह नन्हीं छाया चौंक के पास दिया घटना को अंजाम | Murder

बठिंडा(अशोक वर्मा )। बादल रोड पर आज सुबह नन्हीं छाया चौंक के पास प्याज के साथ भरा ट्रक (Murder) लूटने की कोशिश दौरान तेजधार हथियार के साथ चालक की हत्या करने का मामला सामने आया है। ट्रक में 20 लाख के प्याज थे, जिनको रामपुरा और लुधियाना उतारा जाना था कातिल अपने साथ लाया ट्रक लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बीती रात करीब तीन बजे के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में सवार कुछ लोगों ने प्याज के साथ भरा ट्रक रोक कर लूटने की कोशिश की और चालक को गंभीर रूप में जख़्मी कर दिया है

ट्रक मालिक बिन्दर सिंह निवासी बरनाला ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक नासिक से प्याज भर कर लाया था, जिसे चालक बनवारी लाल (25) निवासी श्री गंगानगर (राजस्थान) उसके साथ था दिन समय पर ट्रक बिन्दर सिंह और रात वक्त चालक चलाता था। प्याज के साथ भरा ट्रक लेकर वह डबवाली से रामपुरा को चले थे। नन्न्ही छाया चौंक से पहले चालक ने ट्रक रोक कर चाय पी व फिर अपनी मंजिल की तरफ चल पड़े।

 मामले की जांच में जुटी पुलिस |Murder

थोड़ी दूर आगे जाकर एक खाली ट्रक जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे, ने रास्ता रोक कर चालक को नीचे उतरने के लिए कहा जैसे ही चालक ने शीशा खोला तो अज्ञात लुटेरों ने किसी तेजधार हथियार के साथ उस पर हमला कर दिया क्योंकि ट्रक मालिक पीछे सो रहा था तो खून से लथपथ चालक ने उसे जगाया और ट्रक लूटे जाने संबंधी बताया बिन्दर सिंह ने चालक को पीछे हटाकर खुद गाड़ी चलानी शुरू कर दी

और तेजी से अपनी जान बचाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर और 108 एंबुलेंस को फोन कर दिया। रास्ता में उसे एंबुलेंस मिल गई, जिस में घायल चालक बनवारी लाल को लैटाकर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। मामले की सूचना मिलते एसपी (इन्वेस्टिगेशन) गुरविन्दर सिंह संघ और डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाना मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। थाना केनाल कालोनी की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की नजर में मामला संदेहास्पद, बारीकी से की जा ंरही जांच | Murder

  • प्रारंभिक जांच दौरान पुलिस को मामला संदेहास्पद दिखाई दे रहा है
  • क्योंकि ट्रक में 30 टन प्याज था जब कि दूसरा ट्रक खाली बताया गया है
  • प्याज के साथ भरा ट्रक खाली ट्रक से किस तरह भाग सकता है।
  • पुलिस इसकी भी बारीकी के साथ जांच कर रही है
  • आम तौर पर चालक के साथ एक सहायक बैठा होता है
  • मालिक बिन्दर सिंह पीछे सो रहा था इस नुक्ते को भी पुलिस संदेहास्पद की नजर के साथ देख रही है।

कई नुक्तों के अंतर्गत मामले की जांच : एसपी

एसपी (इन्वेस्टिगेशन) गुरविन्दर सिंह संघ का कहना था कि थाना केनाल कालोनी पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है उन्होंने बताया कि मृतक के वारिसों को जानकारी दे दी गई है और उनके आने पर पोस्टमार्टम उपरांत शव उनको सौंप दिया जाएगा। संघा ने बताया कि पुलिस कई नुक्तों के अंतर्गत मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कातिलों के पकड़े जाने की उम्मीद है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।