कैराना में रामनवमी व रमजान को लेकर ‘ड्रोन’ का पहरा

आगामी त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड़ पर पुलिस-प्रशासन, सीओ ने ड्रोन उड़ाकर परखी कस्बे की गतिविधियां

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) पवित्र रमजान व रामनवमी के पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है। डीएसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन उड़वाकर नगर की गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया।

यह भी पढ़ें:– गंगाजल को दूषित होने से बचाने का लिया संकल्प’

रविवार को पुलिस उपाधीक्षक अमरदीप मौर्य एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी कस्बे में स्थित देवी मंदिर तालाब के किनारे पहुंचे। जहां पर उन्होंने ड्रोन उड़वाकर नगर की गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया। मकानों व घरों की छतों का गहनता से निरीक्षण किया गया कि कही असामाजिक तत्व द्वारा कोई ईंट-पत्थर आदि तो जमा नही किया गया है। साथ ही, रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए निर्धारित रुट के बारे में भी जानकारी की गई। सीओ ने बताया कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सजग है। सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से ड्रोन कैमरे से नगर की गतिविधियों को परखा गया है। इसके अलावा, शोभायात्रा के रुट पर पड़ने वाली बिजली की तारों को ऊंचा कराने के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखने को कहा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।