कोरोना वायरस खिलाफ लड़ेगा ‘ड्रोन’

Coronavirus

घनी आबादी वाले स्थानों को करेगा सैनीटाईज | Coronavirus

मोहाली(कुलवंत कोटली)। कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अब पंजाब सरकार ने ड्रोन को उतारा है। Coronavirus की बीमारी से लड़ने के लिए ड्रोन अहम भूमिका निभा सकता है। पंजाब भर में जहां पहलें कर्फ्यू दौरान लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस की ओर से ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा था, अब ड्रोन का प्रयोग सैनीटाईजेशन करने के लिए भी की जायेगी। घनी आबादी वाले, भीड वाले क्षेत्रों खास कर झुग्गियां-झौंपड़ियों को सैनीटाईजेशन करने की सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। ड्रोन के साथ सैनीटाईजेशन करने की मुहिम की शुरूआत आज मोहाली जिले के गांव जगतपुरा से सहित मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की ओर से की गई। इस मौके जिला डिप्टी कमिशनर ग्रीस दिआलन भी उपस्थित थे। जगतपुरा से शुरू हुई ड्रोन के साथ सैनीटाईजेशन की मुहिम को राज्यभर में चलाया जायेगा।

जगतपुरा के बाद यह मुहिम बडमाजरा में ग्रीन एन्क्लेव, जुझार नगर, और बलौंगी में चलाई गई। इस मौके स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि ड्रोनों द्वारा सैनीटाईजेशन करने से दोहरे उद्देश्य पूरे होंगे, जिसमें कोरोना वायरस बीमारी पर रोक लगेगी और डेंगू से बचाव हो जायेगा। ड्रोनों के द्वारा सैनेटाईजेशन पहलें ही तामिलनाडू, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ और वाराणसी (यू पी) में की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिया कि पंजाब कोरोना के साथ बहुत प्रभावशाली ढंग के साथ लड़ रहा है परन्तु हमें अभी पूरी सावधानी बरतनी पड़ेगी और हम तब तक लडेंगे जब तक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीत नहीं लेते।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।