ड्रग्स केस: आर्यन खान एनसीबी दफ्तर पहुंचे

Aryan Khan

लगाई साप्ताहिक हाजिरी

नई दिल्ली (एजेंसी)। ड्रग्स मामले में आर्यन खान मुंबई एनसीबी आॅफिस पहुंचे। बेल बॉन्ड की शर्तों के मुताबिक आर्यन हाजिरी के लिए पहुंचे थे। हाजिरी के बाद आर्यन एनसीबी आॅफिस से निकल चुके हैं। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शर्तो के आधार पर मिली जमानत के मुताबिक आर्यन खान को हर शुक्रवार एनसीबी के सामने हाजिरी लगाने आना है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एजेंसी के साथ साप्ताहिक रूप पेश उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया था।

29 अक्टूबर को जमानत मिलने के बाद आर्यन खान पिछले हफ्ते 5 नवंबर को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे थे, जब वह एनसीबी दफ्तर हाजिरी लगाने पहुंचे थे। सशर्त जमानत देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कई अन्य बातों के अलावा, यह निर्धारित किया था कि उन्हें हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी, अपने पासपोर्ट जमा करने होंगे और बिना पूर्व अनुमति के मुंबई या भारत से बाहर नहीं जाना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।