तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी करने आए डीएसपी के ड्रग तस्कर से रिश्ते!

BJP Leader Tajinder Bagga

भाजपा बोली- हकीकत नहीं छिपा सकती आप सरकार

नई दिल्ली। बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस से छुड़ाने के बाद देर रात मेडिकल कराकर दिल्ली पुलिस ने घर भेज दिया। तजिंदर सोमवार को द्वारका कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराएंगे। इस बीच, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तजिंदर को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने जिस टीम को भेजा था, उसमें शामिल डीएसपी के एक कुख्यात ड्रग तस्कर से रिश्ते हैं। ये आरोप भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए हैं। मनजिंदर ने इस बारे में ट्वीट्स की झड़ी लगाई है। सिरसा के मुताबिक तजिंदर को गिरफ्तार करने आई पंजाब पुलिस टीम के डीएसपी कुलजिंदर सिंह संधू के रिश्ते पुलिस से बर्खास्त और जेल में कैद ड्रग तस्कर सरबजीत सिंह से हैं।

सिरसा ने आरोप लगाया कि बीते दिनों पंजाब की मीडिया ने सरबजीत सिंह और पंजाब के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बीच बातचीत को उजागर किया था। इस कथित टेप में सरबजीत कह रहा था कि डीएसपी कुलजिंदर सिंह संधू के उससे अच्छे रिश्ते हैं और वो तमाम अवैध काम कर सकता है। सिरसा का आरोप है कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई में डीएसपी संधू की पोस्टिंग भी सरबजीत सिंह के कहने पर की गई है। सरबजीत का नाम भोला ड्रग केस में आया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।