पेयजल की समस्या का समाधान न होने से पैंतावास खुर्द और दातौली ने नहीं डाले वोट

vote

बूथों के बाहर बैठ मतदाताओं के आने का इंतजार करते रहे। (vote)

चरखी दादरी| जिले की दोनों विधानसभा के 2 गांवों में लंबे समय चल रही (vote) पेयजल की समस्या को लेकर गांव पैंतावास खुर्द व बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव दातौली के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। दोनों गांव में एक भी वोट नहीं डाला गया। सिर्फ पोलिंग पार्टियां वहां बने 4 बूथों के बाहर बैठ मतदाताओं के आने का इंतजार करते रहे। दोनों ही गांव पहले से समस्या का समाधान नहीं होने पर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दे चुके थे।

  • मतदान न होने की खबर मिलते ही पैंतावास खुर्द में सीटीएम जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ पहुंचे,
  • लेकिन ग्रामीण समझाने पर भी नहीं मानें।
  • वहीं दातौली में एसडीएम विरेंद्र सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों ने मतदान करने से साफ-साफ मना कर दिया।
  • शाम 6 बजे दोनों ही गांवों के चार बूथों पर मतदान कराने गई टीम बैठी रही।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।