अगस्त माह के दौरान पुलिस ने 41 लाख की चोरीशुदा संपति की बरामद

Kairana News
सांकेतिक फोटो

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस द्वारा बीते अगस्त माह 2021 के दौरान लूट, गृह भेदन व सामान्य चोरी की अनेक वारदातों को सुलझाया गया। बीते अगस्त माह के दौरान पुलिस द्वारा संपति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में काबू किए गए आरोपियों की निशानदेही पर 41 लाख 20 हजार 380 रुपए की चोरीशुदा संपति बरामद की गई है। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बीते अगस्त माह के दौरान कुल 31 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए। लोगों के कब्जा से 55 किलो डोडा व चूरापोस्त जबकि 430 ग्राम हैरोइन,169 ग्राम अफीम, 940 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई।

आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 11 अभियोगों में गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जा से 92 बोतल अवैध शराब, 446 बोतलें देशी शराब, 293 लीटर लाहन तथा एक अवैध शराब की चलती भट्टी भी बरामद की गई है। सार्वजनिक स्थलों पर जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जा से 80 हजार 820 रुपए की जुआ व सट्टाराशि बरामद की गई। जिला पुलिस द्वारा 14 भगौडो को काबू कर संबंधित अदालतों में पेश किए गए। आर्म्स एक्ट के तहत 8 अवैध पिस्तौल 1 बंदूक व 19 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बीते अगस्त माह के दौरान एक अपराधिक गैंग का पर्दाफाश कर 7 लोगों को काबू कर उनकी निशानदेही पर 56 हजार रुपए की चोरीशुदा राशि बरामद की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।