जापान में भूकंप के तेज झटके

Earthquake in Japan

टोक्यो (एजेंसी)। दक्षिणी जापानी रयूकू द्वीप समूह में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 आंकी गई है। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र ने बताया कि शुक्रवार को 22:02 बजे महसूस किये गये भूकंप का केंद्र ओकिनावा प्रांत में हीरारा शहर से 147 किलो मीटर उत्तर में तथा धरती की सतह से 153 किलो मीटर की गई में स्थित था। भूकंप के कारण किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है तथा सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।

तीव्रता प्रकार प्रभाव

यांत्रिक प्राय: मनुष्यों द्वारा महसूस नहीं किया जाता है।

क्षीण: केवल संवेदनशील व्यक्तियों द्वारा महसूस किया जाता है; वह भी विशेष रूप से मकान की ऊपरी मंजिलों में वस्तुओं में हल्के कम्पन हो सकते हैं।

हल्का

  • घर के अन्दर, विशेष रूप से ऊपरी मंजिलों में, काफी लोगों द्वारा महसूस किया जाता है।
  • भारी वाहन के गुजरने पर होने वाला आभास
  • अन्दर रखी वस्तुओं में कम्पन

मध्यम

  • घरों के अन्दर काफी लोगों द्वारा महसूस किया जाता है परन्तु बाहर खुले में कुछ ही लोग इसे महसूस कर पाते हैं।
  • कुछ लोगों की नींद खुल सकती है
  • बर्तनों, खिड़की-दरवाजों में खड़खड़ाहट
  • कोई क्षति नहीं
  • अपेक्षाकृत तीव्र
  • घर के बाहर व अन्दर सभी के द्वारा महसूस किया जाता है
  • खिड़की के शीशे टूट सकते हैं
  • मकानों में हल्की क्षति की सम्भावना
  • खुले बर्तनों से तरल छलक सकता है
  • रेलगाड़ी के मकान के पास से गुजरने पर होने वाला एहसास

तीव्र

  • घर के अन्दर व बाहर सभी के द्वारा महसूस किया जाता है
  • कुछ व्यक्ति डरकर बाहर भाग सकते हैं
  • खिड़की के शीशे टूट सकते हैं
  • किताबें रैक से नीचे गिर सकती हैं
  • फर्नीचर अपनी जगह से खिसक या गिर सकता है
  • कुछ स्थानों पर प्लास्टर गिर सकता है
  • निम्न कोटि के निर्माण में हल्की क्षति हो सकती है

अति तीव्र

  • खड़े रह सकने में कठिनाई महसूस होती है
  • फर्नीचर क्षतिग्रस्त
  • मकानों में क्षति; अच्छे निर्माण में हल्की, साधारण निर्माण में हल्की से मध्यम व निम्न निर्माण में काफी क्षति
  • वाहन चला रहे व्यक्तियों द्वारा महसूस किया जाता है

विनाशकारी

  • अच्छे निर्माण में हल्की क्षति
  • साधारण निर्माण में काफी क्षति व ध्वस्त होने की सम्भावना
  • ज्यादातर निम्न कोटि के निर्माण ध्वस्त
  • चिमनी गिरने की सम्भावना

हिंसक

  • अफरा-तफरी का माहौल
  • अच्छे निर्माण में साधारणत: हल्की से मध्यम क्षति
  • कुछ मकानों की नींव हिल सकती है।

प्रचंड

  • कई अच्छे निर्माण क्षतिग्रस्त या ध्वस्त
  • ज्यादातर अन्य निर्माण ध्वस्त
  • अवसंरचनाओं की नींव से हिल जाने की सम्भावना
  • बड़े भूस्खलन

पराकाष्ठा

  • कुछ अवसंरचनाएँ ही खड़ी रह सकती हैं
  • अनेकों भूस्खलन
  • पृथ्वी की सतह पर दरारें व विकृति

प्रलयकारी

  • सम्पूर्ण विनाश
  • सतही परिवर्तन
  • वस्तुयें हवा में उछल सकती हैं
  • भू-आकृतीय परिवर्तन

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।