हिमाचल के मंडी व शिमला में भूकंप के झटके

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के रतनाडी और सुंदरनगर में बुधवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता हालांकि, कम आंकी गई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में आज सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर भूकंप आया। जिसकी तीव्रता 2.80 आंकी गई है। इसी प्रकार हिमाचल की राजधानी शिमला के रतनाड़ी में बुधवार सुबह कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला के मुताबिक जिले के रतनाड़ी में रात 2 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 32.02 उत्तर के अक्षांश और 77.05 पूर्व के देशांतर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। जबकि भूकंप की तीव्रता 2.80 मापी गई। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील वर्ग में आता है। प्रदेश में भूकंप अक्सर आते रहे हैं। इससे पहले चंबा में भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।